Advertisment

जिला कचहरी में निकला 12 फुट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

author-image
Pooja Singh
जिला कचहरी में निकला 12 फुट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

सिवनी: जिले के कचहरी ( Seoni District Court) इलाके में एक 12 फुट लंबा अजगर (python ) निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर निकलने की खबर मिलते ही उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने फोनकर अजगर निकलने की जानकारी वन विभाग की टीम को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

Advertisment

दरअसल नगर के मध्य स्थित कचहरी चौक के कंपनी गार्डन में अचानक 12 फुट लंबा अजगर निकल आया। जिसे देखते ही लोगों में अफरा में अफरा तफरी मच गई। वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई लेकिन वन विभाग की टीम काफी देर तक नहीं पहुंची। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग मोबाइल से अजगर का वीडियो बनाते नजर आए।

लोगों का कहना है कि यह पहला मौका था जब नगर में इतना बड़ा अजगर नकला हो। वहीं घंटों बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ा दिया।

Advertisment
चैनल से जुड़ें