Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से 12 मौतें: खांसने छींकने से फैलता है फ्लू‌, शरीर में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान

Swine Flu in CG: छत्‍तीसगढ़ में स्‍वाइन फ्लू की स्थिती सुधरने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की मानें

author-image
Aman jain
Swine Flu in CG

Swine Flu in CG

Swine Flu in CG: छत्‍तीसगढ़ में स्‍वाइन फ्लू की स्थिती सुधरने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की मानें तो अब तक स्वाइन फ्लू से 12 लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही इससे हजारों लोग पीड़ित हो चुके हैं।

Advertisment

राहत की खबर है कि अभी महामारी की स्थिति नहीं है। प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में जांच किट और दवाएं उपलब्ध हैं। डॉक्‍टर्स भी इससे लड़ने के लिए तैयार हैं। स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार टेस्टिंग और ट्रीटमेंट प्रदेश में कराया जा रहा है।

publive-image

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दिया बयान

मीडिया बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि- हमारी हेल्थ टीमें भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही हैं। संक्रमित के आसपास के लगभग 50 से 100 लोगों की जांच करना जरूरी होता है, लेकिन हम 200 लोगों की जांच कर रहे हैं। इसी के साथ मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 12 लोगों की मौत अलग-अलग कारणों से हुई है। हमारे पास पर्याप्त आइसोलेशन वार्ड हैं, जहां स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीज दिखते हैं, उन्हें तत्काल रखा जाता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829037013330473339

स्वाइन फ्लू की नहीं होगी शिविर लगाकर जांच

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में टास्क टीम बनाई गई हैं। स्वाइन फ्लू में शिविर के जरिए जांच नहीं कर सकते। इसमें लक्षण दिखते हैं तो उन लक्षणों के हिसाब से जांच की जा रही है। अगर कहीं ज्यादा लक्षण वाले लोग मिलेंगे तब वहां कैंप लगाकर जांच करने की व्यवस्था है।

Advertisment

publive-image

लोगों का सजग रहना बेहद जरूरी

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर भी एक एडवाइजरी भी जारी की है। जिसके तहत स्वाइन-फ्लू सहित अन्‍य मौसम से होने वाली बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए लोगों को सजग रहने और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पताल अलर्ट मोड पर रखे गए हैं। स्वाइन फ्लू से जुड़ी जानकारी आप हॉस्पिटलॉस्पिटल में जांच को लेकर जारी किए टोल-फ्री नम्बर 104 पर प्राप्‍त कर सकते हैं।

होता क्या है स्वाइन फ्लू (Swine Flu in CG)

आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू को H1N1 वायरस भी कहते हैं। यह इंफ्लुएंजा के एक नए स्ट्रेन जैसा है, क्योंकि इसके लक्षण भी सामान्य फ्लू जैसे देखे जाते हैं। स्वाइन फ्लू मूल रूप से सूअरों में होने वाली बीमारी है, जो अब इंसानों में भी फैल गई है। इंसानों में इसका संक्रमण रेट यानी एक व्यक्ति से दूसरे में फैलने की गति काफी तेज है। इसके H1N2 और H1N3 वैरिएंट भी हैं।

publive-image

स्‍वाइन फ्लू के लक्षण

आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू के शुरुआती लक्षण सामान्य सर्दी और खांसी से शुरू होते हैं। एक-दो दिन सर्दी रहने के बाद खांसी फर सिर और हाथ-पांव में दर्द शुरू हो जाता है। ऐसी हालत में आपके बुखार की स्थिति तेजी से बदलती है। आपको खांसी इतनी ज्यादा होती है कि सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। अगर आपके साथ या किसी परिवार के सदस्‍य के साथ हो तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। तुरंत डॉक्‍टर को दिखाएं।

Advertisment

कैसे फैलता है स्‍वाइन फ्लू (Swine Flu in CG)

आप भी जान लीजिए कि स्‍वाइन फ्लू कैसे फैलता है। जिससे आप स्‍वंय को और अपने परिवार को सेफ रख सकते हैं। आपको बात दें कि पीड़ित व्यक्ति की छींक या उसके करीब जाने से सांस के जरिये ये दूसरे के संपर्क में आने से ये आपको संक्रमित करता है।

पीड़ित व्यक्ति को हमेशा मास्क लगाकर रखना चाहिए। इसके अलावा हाथ सेनेटाइज करते रहना भी बेहद जरूरी है। संक्रमित व्यक्ति का हाथ अक्सर नाक और मुंह को छूता है जिससे वायरस हाथ पर भी आ जाते हैं। ऐसी हालत में हाथों से चीजें छूने पर उसमें वायरस ट्रांसफर होने का खतरा ज्‍यादा होता है।

publive-image

स्‍वाइन फ्लू से बचने के उपाय (Swine Flu in CG)

स्वाइन फ्लू से बचने के तरीके भी कोरोना की तरह ही है। संक्रमित के करीब जाने के पहले आपको मास्क का उपयोग करना चाहिए। इस मौसम में सर्दी-जुकाम पूरी तरह से फैल रहा है। इसे साधारण न मानें और सर्दी-जुकाम पीड़ितों के करीब न जाएं। इसके अलावा अभी भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। भीड़ में जाएं तो मास्क लगाकर जाएं। कुछ भी खाने पीने से पहले अपने हाथो को साफ पानी से धो ले यो सेनेटाइजर का यूज करें।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG News: रायपुर से निकले पर अमेरिका नहीं पहुंच पाए डिप्‍टी CM, 3 दिनों से दिल्‍ली में हैं अटके, जानें क्‍या रही वजह

raipur news CG news CG top news cg big news cm vishnudeo sai Swine Flu in CG chhattisgarh Deputy CM Raipur bereaking news chhattisgarh Deputy CM news Swine flu outbreak in Bilaspur Swine Flu Case Swine Flu Death in CG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें