सिवनी। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क में शिफ्टिंग के दौरान चीतलों के भागने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पेंच टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू वाहनों के जरिए चीतल कूनो नेशनल पार्क भेजे जा रहे थे।
12 चीतल कूद कर जंगल भाग गए
इस दौरान चीतलों को लेकर जा रहे एक वाहन का सागर जिले के पास जंगल क्षेत्र में अचानक गेट खुल गया और चलते वाहन से 12 चीतल कूद कर जंगल भाग गए जिसके बाद पेंच प्रबंधन ने लापरवाही बरतने पर वाहन प्रभारी को निलंबित कर दिया है, और चीतलों की शिफ्टिंग के प्रोटोकॉल को और भी सख्त कर दिया है।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते रह रहे हैं। इनके भोजन के लिए चीतल भेजे जा रहे थे। इनमें कुछ चीतल नर और कुछ मादा थीं । अब मामले में ट्रक ड्राइवर कह रहा है कि रास्ते में कुछ चीतल ट्रक से कूदकर जंगल में भाग गए थे।
मामले की जा रही जांच
पेंच टाइगर रिजर्व के एक अधिकरी ने बताया है कि कुछ नर और मादा चीतलों को श्योपुर के कूनो टाइगर रिजर्व शिफ्ट किया जा रहा था। यह चीतल बाघों के भोजन के लिए आ रहे थे। लेकिन अब ट्रक चालक ने कहा है कि ट्रक को गेट रास्ते में खुल जाने से 12 चीचल भाग गए। इस मामले की विभाग स्तर पर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
Aaj Ka Mudda: 23 का टिकट, बीजेपी-कांग्रेस में फॉर्मूला सेट
Collar Workers: नौकरी में क्या होती है ब्लू, व्हाइट, पिंक कॉलर जॉब, आप किसमें हैं शामिल