Advertisment

Yamuna Pollution : यमुना को गंदा करने वाले 12 ट्रीटमेंट प्लांट पर लगा 12 करोड़ रुपये तक का जुर्माना

Yamuna Pollution : यमुना को गंदा करने वाले 12 सीईटीपी पर लगा 12 करोड़ रुपये तक का जुर्माना, 12 CETP for Yamuna Pollution have been fined up to Rs 12 crore

author-image
Shreya Bhatia
Yamuna Pollution : यमुना को गंदा करने वाले 12 ट्रीटमेंट प्लांट पर लगा 12 करोड़ रुपये तक का जुर्माना

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने अपशिष्ट जल के निपटान के मानकों का लगातार पालन न करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे 12 ‘कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट’ (सीईटीपी) पर 12 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। शहर में 24 औद्योगिक इलाके हैं जिनमें से 17 इलाके 12 सीईटीपीएस से जुड़े हैं जो औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट जल को पुन: इस्तेमाल करने या उसे यमुना में बहाने से पहले उसका शोधन करते हैं।

Advertisment

विशेषज्ञों के अनुसार, बिना शोधन वाला अपशिष्ट जल और सीईटीपी से निकलने वाले गंदे पानी की खराब गुणवत्ता तथा सीवेज जल शोधन संयंत्र दिल्ली में यमुना नदी में प्रदूषण की मुख्य वजह है।ये 12 सीईटीपी झिलमिल, बादली, मायापुरी, मंगोलपुरी, नांगलोई, ओखला, नरेला, बवाना, नारायणा, जीटीके रोड, केशव पुरम में औद्योगिक इलाकों में हैं। डीपीसीसी ने इन सीईटीपी को कई नोटिस जारी कर उनसे अपशिष्ट जल के निपटान के मानकों पर खरा उतरने के लिए सुधारात्मक उपाय करने के लिए कहा था। डीपीसीसी के अनुसार, ये सीईटीपी फरवरी 2019 से इस साल फरवरी के बीच बार-बार मानकों पर खरा उतरने में नाकाम रहीं।

delhi Delhi News delhi pollution दिल्ली CETP fined 12 crores Delhi Pollution Control Committee dpcc Yamuna Pollution Yamuna Pollution in Delhi Yamuna River डीपीसीसी दिल्ली प्रदूषण यमुना नदी यमुना प्रदूषण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें