/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
देहरादूनए 19 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में मंगलवार को 116 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि दो अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया ।
इस बीच, प्रदेश में कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान में मंगलवार को 34 जगहों पर 1882 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। सोलह जनवरी को शुरू हुए अभियान में अब तक 6119 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है ।
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसारए 116 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,039 हो गयी है ।
ताजा मामलों में सर्वाधिक 55 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 28, और हरिद्वार में सात मरीज मिले ।
मंगलवार को प्रदेश में दो और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1619 मरीज जान गंवा चुके हैं ।
प्रदेश में मंगलवार को उपचार के बाद स्वस्थ हुए 291 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । अब तक कुल 90,113 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1992 है ।
प्रदेश में कोविड 19 के 1295 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।
भाषा दीप्ति प्रशांत
प्रशांत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें