Advertisment

Patna Rape Case: छात्रा से रेप करने वाले प्रिंसिपल को फांसी की सजा, गर्भवती हो गई थी 11 साल की बच्ची

छात्रा से रेप करने वाले प्रिंसिपल को फांसी की सजा, गर्भवती हो गई थी 11 साल की बच्ची, 11-year-old girl gets pregnant in Patna Rape Case

author-image
Bansal news
Patna Rape Case: छात्रा से रेप करने वाले प्रिंसिपल को फांसी की सजा, गर्भवती हो गई थी 11 साल की बच्ची

पटना। (भाषा) पटना जिला की एक अदालत ने निजी स्कूल के मालिक सह प्राचार्य को स्कूल की ही 11 साल की बच्ची के साथ बलात्कार (Patna Rape Case) करने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई है। विशेष न्यायधीश (पॉक्सो) अवधेश कुमार ने आरोपी को सजा सुनाते हुए कहा कि वह ऐसे अपराध का दोषी है जो बहुत जघन्य और दुर्लभतम है इसलिए वह किसी उदारता का हकदार नहीं है। अदालत ने आरोपी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उसके एक सहयोगी को इस मामले में आजीवन कारावास और 50,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी गई है। यह मामला सितंबर 2018 में सामने आया।

Advertisment

स्कूल में हुआ यौन शोषण

बीमारी (Patna Rape Case) होने पर बच्ची को उसके माता-पिता डॉक्टर के पास लेकर गए जहां उसके गर्भवती होने की बात सामने आयी। इसके बाद छात्रा ने बताया कि स्कूल में यौन शोषण का शिकार हो रही थी। बाद में महिला थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और लड़की का एक सरकारी अस्पताल में गर्भपात कराया गया। आरोपी का डीएनए परीक्षण कराए जाने पर रिपोर्ट में उसपर लगे आरोप की पुष्टि हुई थी। पीड़िता की मां जिन्होंने कानूनी लड़ाई जारी रखते हुए शहर छोड़ दिया है, ने कहा, ‘‘मुझे सरस्वती पूजा पर न्याय मिला है।

एक वीडियो भी शूट किया

मैं राहत महसूस कर रही हूं। दोषी शिक्षक जैसे महान पेशे पर एक बदनुमा दाग था।’’ अपने रिकॉर्ड किए गए बयान में लड़की (Patna Rape Case)ने कहा था कि आरोपी ने एक दिन उससे कहा कि उसे प्राचार्य ने अपने चेंबर में बुलाया है। प्राचार्य ने उसे अपने चेंबर के अंदर बने एक कक्ष से एक रजिस्टर लाने के लिए कहा और जब वह कक्ष में गयी तो उन्होंने उसके साथ जबरदस्ती की। प्राचार्य द्वारा यौन उत्पीड़न जारी रखा गया और आरोपी की मदद से अपने कुकृत्य का एक वीडियो भी शूट किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे वायरल कर दिया जाएगा। अदालत ने लड़की को बिहार पीड़िता मुआवजा योजना के तहत 15 लाख रुपये की राशि प्रदान किए जाने का भी आदेश दिया।

bansal breaking news rape case 11 years old girl raped court case patna patna breaking news bansal news patna rape case pregnant news in patna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें