Advertisment

CG Train Cancelled: बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 11 ट्रेन कैंसिल, दो के रूट बदले, कुछ और भी फेरबदल

CG Train Cancelled: बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 11 ट्रेनें कैंसिल, दो के रूट बदले, 4-5 सितंबर को ये दो ट्रेन रद्द की गईं

author-image
BP Shrivastava
CG Train Cancelled

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें लगातार कैंसिल हो रही हैं। इसी क्रम में 25 सितंबर के बाद बिलासपुर जोन से गुजरने वाली 11 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं और कुछ के रूट बदले गए हैं। इसकी वजह, सिकंदराबाद मंडल में नई रेल लाइन की कमीशनिंग कार्य करना बताई जा रही है। हालांकि, रेल प्रशासन ने इस बार भी यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

Advertisment

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों में नई लाइन कमीशनिंग (नया रेलवे ट्रैक बिछाना) की जा रही है। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित 14 यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित (CG Train Cancelled) रहेगा।

कैंसिल होने वाली ट्रेनें इस प्रकार हैं-

1) 27 सितंबर और 1 और 4 अक्टूबर को यशवंतपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा वैनगंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2) 29 सितंबर और 3 और 6 अक्टूबर को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर वैनगंगा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
3)25 और 28 सितंबर और 2 और 5 अक्टूबर 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4) 23, 26 और 30 सितंबर और 3 अक्टूबर 2024 को कोचुवेली से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5) 23 और 30 सितंबर 2024 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 7005 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6) 26 सितंबर और 3 अक्टूबर को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7) 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8)1 और 8 अक्टूबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
9) 23, 25 और 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को पटना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 03253 पटना- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10) 25 सितंबर और 2 अक्टूबर को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद- पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11) 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद- पटना एक्सप्रेस रद्द (CG Train Cancelled) रहेगी।

रूट बदलकर चलने वाली ट्रेनें इस प्रकार हैं-

1)1 अक्टूबर को दरभंगा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेद्दपल्ली - निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी।

Advertisment

2)24 सितंबर को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल -सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेद्दपल्ली - निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी।

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

6 अक्टूबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना (CG Train Cancelled) होगी।

4 और 5 सितंबर को ये ट्रेनें कैंसिल रहेगी

बिलासपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को बिलासपुर से चलने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस और 4 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 22646 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Advertisment

दक्षिण मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार वारंगल-विजयवाड़ा सेक्शन में विगत दिनों हुई भारी बारिश के चलते सुरक्षा के मद्देनजर 2 सितंबर 2024 को चेन्नई से चलने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रही। इस वजह से रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण 5 सितंबर को बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस और कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस रद्द (CG Train Cancelled) रहेगी।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Police Promotion: छत्तीसगढ़ में 53 ASI बने सब इंस्पेक्टर, DGP ने जारी किए आदेश, नई जगहों पर पोस्टिंग बाद में होगी

ये भी पढ़ें: RGPV Scam: 476 करोड़ के आरजीपीवी घोटाले में ED की एंट्री, मनी लॉड्रिंग के एंगल से हो रही जांच, कई नेता- अफसर भी संदिग्ध

Advertisment
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur railway division बिलासपुर रेल मंडल सीजी ट्रेन कैंसिल CG train canceled 11 trains canceled Secunderabad Division commissioning work of new railway line 11 ट्रेनें कैंसिल सिकंदराबाद मंडल नई रेल लाइन की कमीशनिंग कार्य
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें