भोपाल । 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर अलग—अलग ज्योतिषि अलग—अलग उपाय बता रहे हैं। Five remedies for five mouths पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार भोलेनाथ पंचमुखी हैं। उनके अनुसार यहां पंचमुखी शिव के अभिषेक का उपाय बताए जा रहे हैं।
पहला
चंदन चढ़ाने से शिवलोक पहुंच जाते हैं।
दूसरा
चावल चढ़ाने से पाप—ताप हरण होते हैं।
तीसरा
विल्व पत्र चढ़ाने से मनचाहा वर मिलता है
चौथा
गाल बजाने से शिव प्रसन्न होते हैं।
पांचवा
हरी कहने से प्रभु निहाल कर देते हैं।
नौ पीड़ाओं के नौ उपाय
जल में कुशा डालकर अभिषेेक करने से मानसिक शांति, गन्ने के रस से श्री की प्राप्ति, दूध से पुत्र रत्न व धन की प्राप्ति, जल की धारा से ज्वर प्रकोप, घी की धारा से कार्यों में सफलता, वंश वृद्धि, दुग्ध धारा में शकर मिलाकर करने से बुद्धि तेज होती है। इसी तरह सरसों के तेल से शत्रुओं का नाश, सर्व दुख विलीन होते हैं। मधु से रुकि हुई लक्ष्मी वापस आ जाती हैं। गंगाजल से मुक्ति प्राप्ति होती है।