MP NEWS: शुक्रवार, 12 मई को दोपहर 12 बजे सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है। रिजल्ट में भोपाल रीजन की बात करें तो 91.24 फीसदी छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए है जो 12वीं की तुलना में ज्यादा है।
यह भी पढ़ें… Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: एक्ट्रेस की शिकायत पर पुलिस की जांच शुरू, जल्द सामने आएगा पूरा सच
जानकारी के मुताबिक, पूरे देश में इस बार दसवीं की परीक्षा में कुल 93.12% छात्र पास हुए है। जिसमें 94 फीसदी लड़कियां तो वहीं, 92 फीसदी लड़के है। भोपाल रीजन की बीत करें तो कुल 91.24 फीसदी छात्र पास हुए है। वहीं बताते चलें कि पूरे देश में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में त्रिवेंद्रम रीजन में सबसे ज्यादा 99.91 फीसदी छात्र पास हुए है।
12वीं पर भारी 10वीं के छात्र
खास बात यह है कि भोपाल रीजन यानी पूरे मध्यप्रदेश क्षेत्र में 10वीं के छात्र 12वीं पर भारी पड़ गए है। जहां एक तरफ 91.24 फीसदी छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए तो वहीं 12वीं में महज 83.54 फीसदी छात्र ही पास हो पाए है।
तिरुवनंतपुरम रीजन ने किया टॉप
वहीं अंत में बताते चलें कि तिरुवनंतपुरम रीजन ने सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में टॉप किया है। यानी केरल क्षेत्र में 12वीं के 99.91% फीसदी छात्र पास हुए है। जबकि 98.64 फीसदी के साथ बेंगलूर रीजन दूसरे नंबर पर है। बता दें कि इस बार बच्चों के बीच रिजल्ट को लेकर भेदभाव को खत्म करने के लिए रीजन वाईज पास पर्सेंटेज जारी किया गया। इस बार टॉपर जैसे नियमों को खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें…
IPL 2023: Hotstar का गिरा मार्केट, इस साल कंपनी ने खोए 46 लाख यूजर्स, जानिए वजह
CG Anganwadi honorarium hike: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का बढ़ गया मानदेय, अब इतना मिलेगा
Gmail New Feature: ईमेल लिखने में होने वाली परेशानी को कहिए बाय-बाय, सामने आया यह नया फीचर