10th Board student death
छत्तीसगढ़ में इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं जारी है। ऐसे में कई ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के लिए दूर-दूर तक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में छात्रों के साथ कई तरह की अनहोनी भी हो जाती हैं। बीते दिन शुक्रवार को 10वीं की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
10th board exam
बता दें कि यह हादासा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा का बताया जा रहा है। यहां शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे छात्र प्रमोद कुमर पिरदा स्थित परीक्षा केंद्र के लिए बाइक से परीक्षा दने निकला था, लेकिन छपोरा अमलीडीह के पसा ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जैसे ही यह जानकारी आसपास के लोगों और परिजनों को लेगी तो वे मौके पर पहुंच गए।
Truck crushed the student on his way to take the exam
स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र प्रमोद कुमार मनहर पिता अर्जुन मनहर कुरदा गांव में रहता है। वह बाइक से परीक्षा देने के लिए जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र से साथ हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने मौके पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
death of class 10th student
जैसे ही यह जानकारी पुलिस को लगी तो मौके पर मालखरौदा, डभरा, हसौद के साथ ही आसपास थानों से भारी पुलिस बल के लिए बुला लिया गया। अधिकारियों द्वारा छात्र के परिजनों को सझाइश देते हुए मनाया गया। छात्र की मौत पर 25000 रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया गया है। शव पीएम के लिए भेजा गया।