Advertisment

10th 12th Vishesh Exam : 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से,MP ऑनलाइन पर उपलब्ध रहेंगे प्रवेश पत्र

author-image
Bansal News
MP Board Exams 2021: आज हो सकता है बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, शिक्षा मंत्री लेंगे बैठक

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल 10th 12th Vishesh Exam ने हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक के साथ ही दृष्टिहीन-मूक बधिर (दिव्यांग) पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र एक सितंबर 2021 से एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।

Advertisment

10th 12th Vishesh Exam

परीक्षाओं का संचालन एक साथ किया जायेगा
हाई स्कूल नियमित और स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट, व्यवसायिक, दृष्टिहीन, मूक बधिर की परीक्षाएँ 6 सितंबर 2021 से 21 सितंबर 2021 तक सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित की जायेगी। इस प्रकार दोनों परीक्षाओं का संचालन एक साथ किया जायेगा।

[caption id="attachment_72238" align="alignnone" width="378"]10th 12th Vishesh Exam 10th 12th Vishesh Exam[/caption]

केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते है
नियमित और स्वध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं, उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित अवधि के दौरान ही आयोजित होंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय के लिए परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते है।

Advertisment

बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा
परीक्षा कार्यक्रम मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम के लिए क्लिक करें- www.mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध हैं।

admit card 10th 12th Vishesh Exam 10th 12th Vishesh Exam DATE 10th 12th Vishesh Exam DATE 2021 10th 12th Vishesh Exam IN MP 10th 12th Vishesh Exam NEWS admit card MP online admit card news MP 10th 12th Vishesh Exam MP 10th and 12th special exam September 6 MP Borad Exam 2021 MP Borad Exam 2021 update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें