रायपुर। Helicopter Joy Ride माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर जॉयराइड कराया गया। 2023 की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र-छात्राओं ने आसमान छूकर देखा! सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि “हम अपने बच्चों को बड़े सपने देखने का भरोसा दे सकें, यही हम सबकी जीत होगी।“
हेलीकॉप्टर जॉयराइड के बाद छात्र-छात्राओं ने जाहिर की खुशी
हेलीकॉप्टर जॉयराइड (Helicopter Joy Ride) के बाद छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर जॉयराइड करते हुए उन्हें खुशी हुई। सभी ने सीएम भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हेलीकॉप्टर जॉयराइड कराने के लिए धन्यवाद दिया।
जब बच्चों ने आसमान को छूकर देखा… #HelicopterJoyRide pic.twitter.com/gC3CHDl0LZ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 10, 2023
छात्र-छात्राओं का सपना पूरा कर दिया
छात्र-छात्राओं ने कहा कि हेलीकॉप्टर में उड़ने का सपना सभी का होता है, लेकिन सभी की स्थिति ऐसी नहीं कि वह खुद हेलीकॉप्टर में उड़ान भर सकें। सीएम सर ने सभी छात्राओं का यह सपना पूरा कर दिया है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि आसमान में हेलीकॉप्टर जॉयराइड (Helicopter Joy Ride) कर उन्हें बहुत अच्छा लगा।
सीएम भूपेश बघेल ने हेलीकॉप्टर जॉयराइड पर किय ट्वीट
सीएम भूपेश बघेल ने छात्र-छात्राओं के हेलीकॉप्टर जॉयराइड पर ट्वीट कर लिखा कि “उड़ो…आसमान के खत्म होने तक. #HelicopterJoyRide, आज माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को हैलीकाप्टर जॉयराइड कराया गया। 2023 की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र छात्राएं आज हैलीकाप्टर जॉयराइड कर रहे हैं। हम अपने बच्चों को बड़े सपने देखने का भरोसा दे सकें, यही हम सबकी जीत होगी।
उड़ो…आसमान के खत्म होने तक. #HelicopterJoyRide
आज माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को हैलीकाप्टर जॉयराइड कराया गया।
2023 की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र छात्राएं आज हैलीकाप्टर जॉयराइड कर रहे हैं।
हम अपने बच्चों को… pic.twitter.com/C03QDp4CYb
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 10, 2023
सीएम भूपेश बघेल ने की थी घोषणा
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं के टॉपर्स के लिए 10 जून के दिन हेलीकॉप्टर जॉयराइड (Helicopter Joy Ride) कराया गया है। इसके लिए पहले ही DPI ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स के लिए पत्र भेजकर व्यवस्थाएं किए जाने की जानकारी दी थी। सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के 10वीं-12वीं के टॉपर्स स्टूडेंट्स के लिए हवाई यात्रा कराए जाने की घोषणा की थी।
छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने 08 जून को इस संबंध में आदेश जारी किए थे, जिसमें बीते साल की ही तरह इस साल भी स्वामी आत्मानंद मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत स्टूडेंट्स के लिए हेलीकॉप्टर जॉयराइड (Helicopter Joy Ride) कराए जाने के संबंध में कहा गया था।
यह भी पढ़ें-
माओवादी नक्सलियों पर तेज होगा ज्वाइंट ऑपरेशन, इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में निर्णय
Throuple Relationship: थ्रपल रिलेशनशिप क्या है? क्या भारत में भी जोर पकड़ेगा ये चलन…
Dhamtari News: मंडी की 24 दुकानों के ताले टूटने के मामले में पुलिस को मिली सफलता