हाइलाइट्स
-
15 अप्रैल तक आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट।
-
22 फरवरी से शुरू होगा मूल्यांकन कार्य।
-
लोकसभा चुनाव के पहले दोनों कक्षाओं रिजल्ट घोषित करने का लक्ष्य।
MP Board 10th 12th Result 2024: भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 22 फरवरी से शुरू होगा। इसके बाद दोनों कक्षाओं 10 वीं और 12वी का रिजल्ट 15 अप्रैल के आस-पास घोषित कर दिया जाएगा।
MP बोर्ड की 5 फरवरी से शुरू हुई 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में अब तक 10 से ज्यादा पेपर हो चुके हैं। मुख्य पेपरों की शुरुआत भी इस हफ्ते से हो चुकी है। अब तक जो पेपर हो चुके हैं, उन पेपरों की आंसर कॉपी जिला मुख्यालयों में बने मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचने लगी हैं।
संबंधित खबर:MP News: बैतूल में युवक को छत से उल्टा लटकाकर बेल्ट-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल, आरोपियों के खिलाफ FIR
कॉपियों को शिक्षकों द्वारा जांचा जाएगा, जिसके लिए उनकी ड्यूटी भी लगाई जा रही है। जो टीचर अभी परीक्षा सेंटरों पर पेपरों को करवाने में लगे हैं, वे पेपर खत्म होने के बाद मूल्यांकन कार्य में शामिल होंगे।
इसके अलावा शिक्षक हैं, उनसे पहले चरण में जो परीक्षा हुई हैं, उनका मूल्यांकन शुरू करा दिया जाएगा। मूल्यांकन का काम मार्च के आखिरी सप्ताह तक खत्म होगा। इसके बाद रिजल्ट को बनाने की तैयारी शुरू की जाएगी।
संबंधित खबर:Kisan Aandolan Live: ‘दिल्ली चलो’ किसान आंदोलन का आज दूसरा दिन, ड्रोन को गिराने के लिए पतंगों का इस्तेमाल
माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के अनुसार, लोकसभा चुनाव के पहले दोनों कक्षाओं के मूल्यांकन का काम पूरा करना है। इसके साथ ही केंद्रों को विद्यार्थियों के अंक भी पोर्टल पर अपलोड करना है। बोर्ड ने 15 अप्रैल तक रिजल्ट घोषित करने का लक्ष्य रखा है। जिसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है।