MPBSE Centre: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड एमपीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 5 और 6 फरवरी, 2024 को शुरू होंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी 2024 में परीक्षा आयोजित करने का फैसला नवंबर-दिसंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव और अप्रैल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया गया है।
यह टाइम टेबल नियमित और स्वाध्याय छात्रों के लिए है।
कितने बनेंगे परीक्षा केंद्र
MP बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए 102 केंद्र बनाए जाएंगे। बता दें कि जिले से 10वीं के 25 हजार 811 नियमित विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जबकि 1 हजार 515 स्वध्यायी विद्यार्थी शामिल होंगे ।परीक्षा के लिए टोटल 102 केंद्र बनाए जाएंगे।
वहीं 12 वीं बोर्ड में 21 हजार 409 नियमित छात्र इस बार परीक्षा में शामिल होंगे और 1 हजार 294 स्वाध्यायी विद्यार्थी शामिल होंगे ।
12वीं की परीक्षा के लिए बनाए जाएंगे 97 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे । बता दें कि 5 फरवरी से MP बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू होगी ।
MP बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी हो चुका है जिसमें 10वीं-12वीं के फाइनल एग्जाम की तरीखें घोषित कर दी गईं हैं ।
सीबीएसई ने भी जारी किया टाइम टेबल
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से होगी। 10वीं के पेपर 13 मार्च व 12वीं के पेपर 2 अप्रैल को खत्म होंगे।
ये भी पढ़ें:
MP News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर होगा मंथन
India Weather Update: देश के कई इलाकों में बढ़ रही ठंड, जानें कैसा रहेगा आज देश का मौसम