Advertisment

Bhopal News : रोशनपुरा चौराहे पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर 101 पुरोहित ने किया शंखनाद

Bhopal News : रोशनपुरा चौराहे पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर 101 पुरोहित ने किया शंखनाद,

author-image
Bansal News
Bhopal News : रोशनपुरा चौराहे पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर 101 पुरोहित ने किया शंखनाद

Bhopal News : नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार 21 मार्च शाम को ‘‘कर्मश्री’’ के तत्वावधान में रोशनपुरा चौराहे पर सांय 6 बजे से शंखनाद एवं शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया आने वाले वर्ष हेतु मंगल कामनाएं करते हुए मंत्रोच्चारण कर 101 पुरोहितों द्वारा शंखनाद किया गया। इसके अलावा परम्परागत रूप से शानदार मनमोहक आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया गया।

Advertisment

इस कार्यक्रम में शामिल लोग रंग-बिरंगी आतिशबाजी का आनंद लेते हुए नववर्ष के स्वागत हेतु पूरे भारतीय समुदाय का उत्साहवर्द्धन किया। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से ‘‘कर्मश्री’’ के तत्वावधान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बार भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर रोशनपुरा चौराहे पर गुना के प्रसिद्ध आतिशबाज कलाकारों द्वारा शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया।

publive-image

इस दौरान आतिशबाज कलाकारों द्वारा आतिशबाजी के माध्यम से लक्ष्मणझूला, उगता सूरज, स्वचलित चरखा, झरना, मोर पंखी, स्वागत बोर्ड आदि के स्वरूप बनाकर प्रदर्शन किया गया। भोपाल में यह अपने तरह का अनूठा आयोजन है जिसका आनंद हर भोपालवासी ने लिया। विधायक शर्मा ने राजधानी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी नागरिकों से शंखनाद एवं आतिशबाजी के इस मनमोहक कार्यक्रम का आनंद लेने वालो की बधाई दी

New Year bhopal news chaitra navratri hindu new year
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें