Rajasthan: राजस्थान के दौसा में 1000 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है। युवक के पास से 65 डेटोनेटर और 13 तार भी बरामद किए गए हैं। बरामद विस्फोटक के साथ 1 शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि इसका इस्तेमाल अवैध खनन में किया जाना था।
बता दें कि प्रधानमंत्री राजस्थान के दौसा जिले में 12 तारीख को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन करने आ रहे हैं। पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इसी बीच दौसा पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। दौसा पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
दौसा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बृहस्पतिवार को मुखबिर से सूचना मिली की भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों का जखीरा जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने खान भाकरी रोड पर एक पिकअप वैन को रोका और डेटोनेटर, कनेक्टिंग तार और अन्य सामान से भरे 40 बोरे बरामद किए। इसके साथ ही पिकअप चालक राजेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोटक अवैध माइनिंग में इस्तेमाल में लिया जाना था। भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बाद पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि कहीं सका पीएम के दौरे से कोई लिंक तो नहीं है।