Hawai Chappal: इंडिया में लगभग 100 रुपए में मिलने वाली हवाई चप्पल सऊदी अरब में 1 लाख रुपए से ज्यादा में बिक रही है। इसे टॉयलेट स्लीपर भी कहते हैं। इसका वीडियो वायरल होते ही देसी लोग इसका खूब मजा ले रहे हैं।
Hawai chappal for 4500 Saudi Riyal 😭😭(₹100,277)pic.twitter.com/IIqLD1gAYp
— S. 🍉🇵🇸 (@Shobhitontwt) July 16, 2024
सऊदी अरब के एक फुटवियर स्टोर का वीडियो इंटरनेट पर आते ही लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। यहां एक स्टोर में स्लीपर एक कांच के बॉक्स में बिक रही हैं।
इतना ही नहीं इस स्टोर में इन कैजुअल चप्पल की कीमत लोगों के होश उड़ा रही है। वीडियो में चप्पलों की कीमत 4500 रियाल बताई गई, जो एक लाख रुपए (1,00,305 रुपए) से ज्यादा है।
इस वीडियो पर भारतीय अपने जबरदस्त रिएक्शन (Hawai Chappal) दे रहे हैं।
कांच के केस में टॉयलेट स्लीपर
सोशल साइट X पर ऋषि बागरी (@rishibagree) नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है।
22 सेकेंड के इस क्लिप की शुरुआत एक फुटवियर स्टोर के काउंटर से होती है और एक कर्मचारी कैमरे पर चप्पल (Hawai Chappal) पेश करता है।
दस्ताने पहने स्टोर स्टाफ ने चप्पल की जोड़ी निकाली और उसे कांच की मेज पर रखकर ग्राहक को दिखाया।
स्लीपर पर लगे टैग से इसका प्राइस एक लाख रुपए से ज्यादा दिखाई दे आ रहा है।
लोगों के रिएक्शन भी दिलचस्प
एक शख्स ने इसमें बिजनेस आइडिया खोज लिया, ‘भारतीयों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए यहां 100 रुपए में चप्पलें (Hawai Chappal) खरीदनी चाहिए
और वहां उन्हें 4500 रियाल (1 लाख रुपए) में बेचना चाहिए, ROI 1000 गुना है।’
दूसरे यूजर ने कहा, ‘अब तो टॉयलेट की चप्पल के रूप में भी इसका उपयोग नहीं होता।’
एक अन्य ने शेयर किया, ‘और ये नीली सफेद वाली तो अब कोई पसंद नहीं करता यहां पर। 30 साल पुराना डिजाइन।’
भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है हवाई चप्पल
भारत में अमूमन अधिकांश लोग इस हवाई चप्पल को पसंद करते हैं।
सामान्य रूप से इसे बारिश, गंदगी, पानी, धूप आदि जैसे किसी भी समय में पहना जा सकता है और अपने पैरों की हिफाजत की जा सकती है।
भारत में लाखों लोग आपको हवाई चप्पल पहने दिख जाएंगे।
दुकान पर पहुंचने पर भी सबसे भरोसेमंद चप्पल की डिमांड करेंगे तो आपको दुकानदार हवाई चप्पल ही दिखाएगा।
हवाई चप्पलें बनती कैसे हैं?
क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर हवाई चप्पलें बनती कैसे हैं?
इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हवाई चप्पलों (How Slippers Made Video) को फैक्ट्री में बनते दिखाया गया है।
ये प्रोसेस इतना भी आसान नहीं है, जितना लोगों को लगता होगा।
इंस्टाग्राम अकाउंट @namasteiindia पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें हवाई चप्पलों को बनते हुए दिखाया गया है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सफेद-नीली वाली स्लिपर, यानी चप्पलें (Slippers making video), जिसे लोग अपने घरों में पहनते हैं, वो बनती कैसे हैं?
वीडियो में एक फैक्ट्री है जिसके अंदर बड़ी-बड़ी मशीनें लगी नजर आ रही हैं।
उन्हीं में पुराने रबर, और पिघले हुए रबर को डाला जा रहा है जो प्रोसेस हो रहा है।
फैक्ट्री में ऐसे बनती है चप्पलें
इस रबर को अच्छे से प्रेस करने के बाद उन्हें चादर की तरह प्लेन कर लिया जाता है और बड़े रोलर पर डाल दिया जाता है।
रोलर पर घूमते हुए उनके ऊपर अलग-अलग तरह के पदार्थ डाले जाते हैं। इन पदार्थों की वजह से वो रबर पतला हो जाता है।
फिर उसे काटकर उसके ऊपर कोई अन्य लेप लगाया जाता है और जब वो कड़ा हो जाता है तो उसे मशीन के नीचे रख दिया जाता है फिर चप्पल के आकार में वो मशीन रबर को काट देती है।
उस चप्पल को एक कर्मचारी अलग रखती है और उसमें ऊपर के रबर वाले स्टेप, यानी पट्टियां लगाती हैं, जो पैरों में फंसी रहती हैं।
इस तरह चप्पल बनकर तैयार होती है।
इसे पढ़ना ना भूलें, वरना हंसी से चूक जाएंगे
चप्पल बनाने के वीडियो को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी रिएक्शन दी है।
एक ने कहा कि चप्पल बनाने का प्रोसेस, खाने की चीजें बनने से ज्यादा हाइजीनिक है।
एक ने कहा- ये तो उसकी मां का पसंदीदा हथियार है।
जबकि एक ने मजाक में कहा – फैक्ट्रियों में चप्पल को हल्का बनाना चाहिए क्योंकि जब ये पीछे पड़ती हैं, तो बहुत दर्द होता है!