गंगटोक, 16 जनवरी (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ शुरू किये गये राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले दिन शनिवार को सिक्किम में करीब 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एसटीएनएम अस्पताल में मेडिसीन विभाग के प्रमुख डॉ सुरेश मदन रसाइली टीके को पहला टीका लगाया गया।
रसाइली अस्पताल के ‘क्लिनीकल एक्सीलेंसी’ (चिकत्सीय उत्कृष्टता) के नोडल अधिकारी हैं।
उन्होंने कहा कि टीके की खुराक लेने का बाद उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत पेश नहीं आई।
एसटीएनएम अस्पताल और पश्चिम सिक्किम के ग्यालशिंग में जिला अस्पताल में करीब 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे टीके की प्रभाव क्षमता को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
सिक्किम को कुछ दिन पहले ‘ कोविशील्ड ‘ टीके की 12,500 खुराक प्राप्त हुई थी।
भाषा नोमान सुभाष
सुभाष