/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/5555555555555559.jpg)
Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर शहर के पुलिस लाइन में स्थित मस्जिद में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या 100 हो गई है। मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने मस्जिद के मलबे से अब तक 100 शवों को बरामद किया है। वहीं 523 घायलों का इलाज जारी है। जिसमें कई गंभीर रूप से घायल भी शामिल है। घायलों का इलाज इलाज पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में चल रहा है।
जांच एजेंसियों का दावा है कि फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। वह नमाजियों के साथ कतार में खड़ा था। धमाके की तीव्रता का अंदाजा इस बात ये लगाया जा सकता है कि सोमवार को 1.40 बजे दोपहर हुए धमाके में मस्जिद की छत धंस गई थी और इसके मलबे में कई लोग दब गए। वहीं हादसे के 24 घंटों के बाद मस्जिद के मलबे से शवों को निकालने का बचाव अभियान आखिरकार समाप्त कर दिया गया है।
पेशावर अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट में लगभग 10-12 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। पेशावर शहर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है। इस दौरान एक महीने के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं और हमलावर की मदद करने वालों का पता लगाया जा रहा हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot-2023-01-31-233504.jpg)
भारत ने जताया शोक
बता दें कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले आज, भारत ने पेशावर को हिलाकर रख देने वाले घातक आतंकी हमले में जनहानि पर शोक व्यक्त किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर लिखा, "भारत कल पेशावर में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने इतने लोगों की जान ली है।"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें