Advertisment

Pakistan: पेशावर ब्लास्ट में अब तक 100 की मौत, 523 का इलाज जारी, भारत ने जताया शोक

Pakistan: पेशावर ब्लास्ट में अब तक 100 की मौत, 523 का इलाज जारी, भारत ने जताया शोक Pakistan: 100 dead in Peshawar blast so far, treatment of 523 continues, India mourns

author-image
Bansal News
Pakistan: पेशावर ब्लास्ट में अब तक 100 की मौत, 523 का इलाज जारी, भारत ने जताया शोक

Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर शहर के पुलिस लाइन में स्थित मस्जिद में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या 100 हो गई है। मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने मस्जिद के मलबे से अब तक 100 शवों को बरामद किया है। वहीं 523 घायलों का इलाज जारी है। जिसमें कई गंभीर रूप से घायल भी शामिल है। घायलों का इलाज इलाज पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में चल रहा है।

Advertisment

जांच एजेंसियों का दावा है कि फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। वह नमाजियों के साथ कतार में खड़ा था। धमाके की तीव्रता का अंदाजा इस बात ये लगाया जा सकता है कि सोमवार को 1.40 बजे दोपहर हुए धमाके में मस्जिद की छत धंस गई थी और इसके मलबे में कई लोग दब गए। वहीं हादसे के 24 घंटों के बाद मस्जिद के मलबे से शवों को निकालने का बचाव अभियान आखिरकार समाप्त कर दिया गया है।

पेशावर अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट में लगभग 10-12 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। पेशावर शहर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है। इस दौरान एक महीने के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं और हमलावर की मदद करने वालों का पता लगाया जा रहा हैं।

publive-image

भारत ने जताया शोक

बता दें कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले आज, भारत ने पेशावर को हिलाकर रख देने वाले घातक आतंकी हमले में जनहानि पर शोक व्यक्त किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर लिखा, "भारत कल पेशावर में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने इतने लोगों की जान ली है।"

Advertisment
pakistan news Tehreek-e-Taliban Pakistan bomber head found peshawar blast peshawar mosque blast peshwar pakistan blast ttp behind pakistan blast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें