Advertisment

100 Crore Vaccination: देश ने रचा इतिहास, कोविड रोधी टीकाकरण ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा..

100 Crore Vaccination: देश ने रचा इतिहास, कोविड रोधी टीकाकरण ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा.. 100 Crore Vaccination: The country has created history, the anti-covid vaccination has crossed the 100 crore mark..

author-image
Bansal News
100 Crore Vaccination: देश ने रचा इतिहास, कोविड रोधी टीकाकरण ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा..

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या बृहस्पतिवार को 100 करोड़ के पार पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट करके देश को यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने लिखा, ‘‘बधाई हो भारत! यह दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थ नेतृत्व का प्रतिफल है।’’ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, देश में टीकाकरण के पात्र वयस्कों में से करीब 75 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक खुराक लग चुकी है, जबकि करीब 31 प्रतिशत लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं।

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में टीकाकरण मुहिम शुरू होने के 85 दिन बाद तक 10 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी थीं, इसके 45 और दिन बाद भारत ने 20 करोड़ का आंकड़ा छुआ और उसके 29 दिन बाद यह संख्या 30 करोड़ पहुंच गई। देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक पहुंचने में 24 दिन लगे और इसके 20 और दिन बाद छह अगस्त को देश में टीकों की दी गई खुराकों की संख्या बढ़कर 50 करोड़ पहुंच गई। इसके बाद उसे 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 76 दिन लगे।

Advertisment

देश में टीकों की सर्वाधिक खुराक देने वाले शीर्ष पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं। टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और इसके पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए थे। इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हुआ था। टीकाकरण मुहिम का अगला चरण एक मार्च से आरंभ हुआ, जिसमें 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाने शुरू किए गए। देश में 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से आरंभ हुआ था और 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू हुआ।

Covid Vaccination Vaccination vaccination in india COVID-19 Vaccination in India india vaccination Covid vaccination in India 100 crore vaccine in india 100 crore Corona vaccine doses 100 crore Covid doses 100 crore covid vaccination 100 crore COVID-19 vaccine doses 100 Crore Dose 100 Crore Doses 100 crore vaacination 100 crore vaccination 100 crore vaccination in india 100 crore vaccination landmark 100 crore vaccine 100 crore vaccine celebration in india india covid vaccination india covid vaccination 100 crore india covid vaccination drive india record vaccination india vaccination drive india's 100 crore vaccination mark
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें