Advertisment

100 Crore Dose: आज रचेगा इतिहास! पूरा होगा 100 करोड़ का वैक्सीनेशन का लक्ष्य, ये रहेगा खास..

100 Crore Dose: आज रचेगा इतिहास! पूरा होगा 100 करोड़ का वैक्सीनेशन का लक्ष्य, ये रहेगा खास.. 100 Crore Dose: History will be made today! Vaccination target of 100 crores will be met, this will be special..

author-image
Bansal News
100 Crore Dose: आज रचेगा इतिहास! पूरा होगा 100 करोड़ का वैक्सीनेशन का लक्ष्य, ये रहेगा खास..

नई दिल्ली। कोविड-19 से बचाव के लिए जारी टीकाकरण के तहत दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ पूरा होने पर देश में सबसे बड़े खादी तिरंगे को बृहस्पतिवार को लाल किले में फहराया जायेगा। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इस तिरंगे की लंबाई 225 फुट और चौड़ाई 150 फुट है और इसका वजन लगभग 1,400 किलोग्राम है। उन्होंने कहा कि यही तिरंगा दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर लेह में फहराया गया था।कोविड-19 से बचाव के लिए देश में जारी टीकाकरण के तहत दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है।

Advertisment

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की।भारत में टीकाकरण के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे।मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘देश वैक्सीन शतक बनाने के करीब है। इस स्वर्णिम अवसर के सहभागी बनने के लिए देशवासियों से मेरी अपील है कि जिनका टीकाकरण बाकी है वो तत्काल टीका लगवाकर, भारत की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में अपना योगदान दें।’’

स्पाइसजेट 100 करोड़ खुराक की उपलब्धि हासिल होने पर बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर विशेष वर्दी जारी करेगी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्पाइसजेट के मुख्य प्रबंध निदेशक अजय सिंह मौजूद रहेंगे।झंडे के बारे में बात करते हुए, एक सूत्र ने कहा, ‘‘1,400 किलोग्राम का खादी का तिरंगा इस मौके पर लालकिले में प्रदर्शित किया जाएगा।’’ सूत्र ने कहा कि ये भारत में निर्मित सूती खादी का हाथ से बुना हुआ अब तक का सबसे बड़ा झंडा है और इसकी लंबाई 225 फुट और चौड़ाई 150 फुट है।

मांडविया ने इससे पहले कहा था कि जब भारत टीके की 100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि प्राप्त करेगा तक इसकी घोषणा विमानों, पोतों, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर की जाएगी।यह उपलब्धि प्राप्त करने की खुशी शहर में केंद्र सरकार के अस्पतालों में भी मनाई जाएगी। बुधवार रात दस बजकर 50 मिनट तक कोविन पोर्टल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश में टीके की 99.7 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। लगभग 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है।

Advertisment

मांडविया ने कहा, ‘‘टीके की 100 करोड़ खुराक लगाने के बाद हम मिशन के तहत सुनिश्चित करेंगे कि जिन्हें पहली खुराक लग चुकी हैं उन्हें दूसरी खुराक भी लगे ताकि कोविड-19 से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।’’केंद्र ने कहा कि जिन गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका हैं उन्हें 100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि मनाने के लिए इस अभियान में अहम स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा में पोस्टर बैनर लगाने चाहिए।

News covid 19 कोविड 19 hindi news topnews corona vaccine corona vaccination Covid Vaccination national कोरोना टीकाकरण Corona vaccination in India news in hindi National News In Hindi Vaccination National News national news hindi news india news in hindi india news vaccination in india corona vaccine update india headlines latest india news कोरोना वैक्सीन भारत Samachar COVID-19 Vaccination in India india vaccination Red Fort भारत में टीकाकरण Covid vaccination in India 100 crore vaccine in india 100 crore Corona vaccine doses 100 crore Covid doses 100 crore covid vaccination 100 crore COVID-19 vaccine doses 100 Crore Dose 100 Crore Doses 100 crore vaacination 100 crore vaccination 100 crore vaccination in india 100 crore vaccination landmark 100 crore vaccine 100 crore vaccine celebration in india 100 करोड़ कोरोना डोज 100 करोड़ टीका 100 करोड़ टीकीकरण 100 करोड़ डोज biggest khadi tricolor corona vaccine 100 crore Covid vaccine doses health minister of india how many people vaccinated in india india covid vaccination india covid vaccination 100 crore india covid vaccination drive india record vaccination india vaccination drive india's 100 crore vaccination mark लाल किला सबसे बड़ा खादी का तिरंगा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें