हाइलाइट्स
-
यूपी के भदोही के किसान के मोबाइल पर आया मैसेज
-
कुछ समझ नहीं आने पर किसान बैंक पहुंचा
-
बैंक कर्मचारियों ने जब चेक किया तो उनके भी होश उड़ गए
100 Billion In Farmer Account: उत्तर प्रदेश के भदोही से चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
जहां एक बंद खाते में अचानक से 100 अरब यानी 10 हजार करोड़ रुपए दिखने लगे।
इस बात की जानकारी जब बैंक कर्मचारियों को लगी तो वे हैरान रह गए।
एकसाथ अचानक इतनी रकम आने के कारण अब बैंक अधिकारी भी फिलहाल असमंजस में हैं।
एनपीए किसान क्रेडिट कार्ड के बचत खाता में आए 99999495999.99 रुपए (100 Billion In Farmer Account) किस खाते और किस जरिए पहुंचा है?
इसके विषय में बैंक के कर्मचारी जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं।
अचानक इतनी ज्यादा मात्रा में रुपयों का आ जाना बहुत से सवाल खड़े कर रहा है।
अचानक से ऐसा होने के पीछे कोई बड़ी वजह सामने आ सकती है।
बंद खाते में इतनी राशि देख दिमाग चकराया
यह पूरा मामला दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव के रहने वाले भानुप्रकाश बिंद का है।
भानुप्रकाश का सुरियावां के पास में बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक में अकाउंट (100 Billion In Farmer Account) का है।
बीते दिनों 16 मई 2024 को अचानक भानु प्रकाश के बंद खाते में 99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपए (99,99,94,95,999)
यानी 10 हजार करोड़ रुपए (100 Billion In Farmer Account) धनराशि का मैसेज मोबाइल पर दिखने लगा।
खेती करने वाले भानु प्रकाश को मोबाइल पर आने वाला मैसेज जब समझ नहीं आया तो उसने कुछ दूसरे लोगों से इसकी चर्चा की।
खाता चेक किया तो बैंककर्मी भी हैरान रह गए
जिस पर लोगों ने भानु प्रकाश को बताया कि तुम्हारे खाते (100 Billion In Farmer Account) में बहुत ढेर सारा रुपया किसी ने जमा किया है।
भानु प्रकाश इतना सुन दंग रह गया। उसे इस बात का भरोसा नहीं हो रहा था।
इस कारण वह अपने खाते वाले बैंक गया और उसने बैंक कर्मचारियों को इसकी सूचना दी।
जब उसके खाते को चेक किया गया तो सचमुच इतनी राशि देखकर वह हैरान रह गया।
ये खबर भी पढ़े: IRCTC Kashmir Tour Package: किफायती दामों में करें कश्मीर की सैर, रहना और खाना होगा फ्री,खर्च होंगे बस इतने कम रुपए
बैंक जानकारी देने से कतरा रहा, खाते को किया होल्ड
वहीं प्रभारी बैंक मैनेजर आशीष तिवारी के मुताबिक, भानु प्रकाश बिंद का खाता केसीसी खाता (100 Billion In Farmer Account) था
और उस खाते के माध्यम से उन्होंने खेत पर लोन ले रखा हुआ था। खाता NPA हो जाने के बाद ऐसा हुआ हो और इतनी बड़ी रकम एक साधारण खाते में आना ही बड़ी बात है।
इतनी ज्यादा मात्रा में पैसे की जानकारी होने पर खाते को तत्काल होल्ड कर दिया गया है।
बैंक मैनेजर से जब सवाल किया की लगभग 100 अरब रुपए (100 Billion In Farmer Account) कहां से आए है तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए फोन बंद कर दिया है।