Advertisment

10 साल की बच्ची के पेट से डाक्टरों ने निकाले आधा किलो बाल

author-image
deepak
10 साल की बच्ची के पेट से डाक्टरों ने निकाले आधा किलो बाल

बचपन में बच्चों से कहा जाता था कि वह मिट्टी, चूना और चाक नहीं खाएं, लेकिन यहां तो एक बच्ची ने कुछ ऐसा खाया की आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक लड़की ने एक दो नहीं बल्कि पूरे के पूरे आधा किलो बाल खा लिए। बाल खाने के चलते बच्ची को पेट में दर्द होने की शिकायत रहती थी। डॉक्टरो ने बच्ची के पेट से सर्जरी करके करीब आधा किलो बाल निकाले है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार गोंदिया जिले के तिरोदा तालुका की 10 साल की बच्ची को तीन दिन से भूख नहीं लग रही थी। पेट में दर्द और उल्टी हो रही थी। बच्ची को तकलीफ में देख पिता उसे बाल रोग विशेषज्ञ के पास ले गए। डॉक्टरों ने बच्ची की सोनोग्राफी की तो पाया कि पेट में कुछ अलग चीज नजर आ रही है। इसके चलते उन्होंने उसे आगे के इलाज के लिए गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भेज दिया।

सीटी स्कैन में दिखा बालों का गुच्छा

डॉ. शर्मा ने उसकी जांच की, उसके पेट का सीटी स्कैन किया और उसके पेट पर बालों का एक गुच्छा देखा जो आंत में उलझा हुआ था। डॉक्टर ने जब इस बारे में बच्ची के पिता से पूछा तो पता चला कि वह बचपन में अपने बाल खाया करती थीं।

डॉक्टरों ने निकाले आधा किलो बाल

बच्ची के पेट से बाल निकालने के लिए डॉ. शर्मा ने तीन घंटे तक बच्ची का ऑपरेशन किया और उसके पेट से आधा किलो बाल निकाले। सर्जरी के बाद बच्ची की हालत ठीक है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

Advertisment
viral news stomach pain Maharashtra News Maharashtra News in Hindi godia news hair bund found in 10 year girl trending viral news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें