CG News: जशपुर में एशिया के सबसे दूसरे बड़ी चर्च कुनकुरी में रोजरी की महारानी महागिरजाघर है। वहीं जिला मुख्यालय जशपुर समेत पत्थलगांव और पुरे जिले में क्रिसमस को लेकर तैयारियां जोरों पर है।
बच्चों से लेकर बड़ों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी को क्रिसमस का बेसब्री से इंतजार है। बता दे की जशपुर जिले में ज्यादातर ईसाइ समुदाय के लोग रहते हैं।
जशपुर में ही एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च है. जिसे रोजरी की रानी महागिरिजाघर के नाम से जाना जाता है।
देशभर से आते हैं सैलानी
यह काफी विशाल और भव्य दिखने वाले जशपुर के चर्च का इतिहास भी काफी रोचक है। जिले के चर्चो में क्रिसमस के इस अवसर पर अलग ही तरह के उत्साह देखने को मिलता है।
कुनकुरी के इस चर्च को कई बाहर देशों और अन्य राज्यो से क्रिसमस के समय इसकी सुन्दरता और भव्यता को देखने और क्रिसमस का आनन्द लेने सैलानी लोग यहां पहुंचते है।
बता दें कि जशपुर जिले के कुनकुरी शहर स्थित रोजरी की रानी महागिरजाघर जशपूर जिला नही बल्कि देश के इसाई धर्मालंबियों के आस्था का बड़ा केंद्र है ।
संबंधित खबर:
CG News: कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी
10 हजार से ज्यादा लोग करेगें प्रार्थना
जिसे एशिया का दूसरा बड़ा गिरजाघर माना जाता है । जिसके निर्माण की परिकल्पना विशप स्तानिसलाश द्वारा बेल्जियम के प्रसिद्ध वास्तुकार कार्डिनल जेएम कार्सि एसजे की मदद से की गई थी। इसे बनाने में करीब 17 साल लगे है।
इस महागिरजाघर की बड़ी खासियत है कि इसमें 10 हजार से अधिक अनुयायियों के द्वारा एक साथ प्रार्थना करते है।
क्रिसमस के इस अवसर पर यहां पर प्रभु का चिंतन एवं विषेश मेल मिलाप एवं संस्कार में भाग लिया जाता है। साथ ही क्रिसमस कैरोल का गायन वादन भी होता है।
शाम ढलते ही उनके घरों से मांदर की थाप पर कैरोल गीत की धुन सुनाई देने लगी है।
मसीही समाज के युवाओं का एक बड़ा वर्ग गोवा, मुंबई जैसी जगहों पर नौकरी करते हैं। क्रिसमस का त्योहार को देखकर युवा घर की ओर लौटने लगे है।
हाथों में गिटार एवं अन्य वाद्य यंत्र के साथ शाम ढलते ही क्रिसमस सेलिब्रेशन करना शुरू हो गया है। अधिकांश मसीही घरों में चरनी बनना शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें:
MP News: पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार को 10 साल की सजा, आपरेटिव बैंक घोटाले में दोषी करार
MP NEWS: HUT- वो आतंकी संगठन जिसने की थी MP को दहलाने की प्लॉनिंग, टारगेट किलिंग की रच रहे थे साजिश
Jammu- Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, SSP को मारी गोली
CG Weather Update: तापमान में लगातार गिरावट, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
CG News: कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी