Advertisment

बीयू में रैगिंग: यूनिवर्सिटी में IT के 10 सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप, सभी को हॉस्टल से 2 महीने के लिए किया सस्पेंड

Ragging in BU: यूनिवर्सिटी में IT के 10 सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप, सभी को हॉस्टल से 2 महीने के लिए किया सस्पेंड

author-image
BP Shrivastava
Ragging in BU

Ragging in BU: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से रैगिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहीं बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में इंजीनिरिंग डिपार्टमेंट के आईटी ब्रांच के 10 सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगा है। इसके बाद इन छात्रों को 10 दिन के लिए हॉस्टल से सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisment

पीड़ित छात्रों ने की UGC की एंटी रैगिंग हेल्पलानइ पर शिकायत

पीड़ित जूनियर छात्रों ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी की एंटी रैगिंग कमेटी ने आरोपी छात्रों को चेतावनी दी और कहा कि इन आरोपी छात्रों का दो महीने का व्यवहार देखने क बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: नई भर्ती करेगी मध्यप्रदेश सरकार: कुछ सालों में रिटायर होंगे एक लाख कर्मचारी, विभागों से मांगी गई खाली पदों की जानकारी

एक जूनियर स्टूडेंट की हुई थी रैगिंग

जानकारी के मुताबिक बीयूआईटी के एक जूनियर स्टूडेंट की कुछ दिनों पहले 10 सीनियर्स ने रैगिंग ली थी। जिसकी शिकायत पहले छात्र ने बीयू एंटी रैगिंग कमेटी से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर स्टूडेंट ने UGC की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत की। जिसके बाद बीयू मैनेजमेंट हरकत में आया और फिर सभी 10 सीनियर स्टूडेंट्स को चेतावनी दी गई। बताते हैं रैगिंग के आरोपी स्टूडेंट्स को 2 महीने के लिए हॉस्टल से बाहर कर दिया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: जबलपुर में पटवारी घूस लेते गिरफ्तार: बहीखाता बनाने मांगे थे 13 हजार रुपए, रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

MP news Ragging in BU BUIT Seniors BU Hostel Students Suspended UGC Anti helpline
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें