Advertisment

CG Dussehra Holiday 2024: छत्तीसगढ़ में दशहरा पर बच्चों की मौज, आज से स्कूलों में 6 से 10 दिन तक छुट्टी

CG Dussehra Holiday 2024: छत्तीसगढ़ में दशहरा पर बच्चों की मौज, आज से स्कूलों में 6 से 10 दिन तक छुट्टी, कॉलेजों में भी छुट्टी

author-image
BP Shrivastava
CG Dussehra Holiday 2024

CG Dussehra Holiday 2024: छत्‍तीसगढ़ के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 7 से 12 अक्टूबर तक दशहरा के लिए 6 दिन का अवकाश रहेगा। इसी तरह केंद्रीय विद्यालयों में आठ से 17 अक्टूबर यानी 10 दिन की छुट्टियां (CG Dussehra Holiday 2024) रहेंगी।

Advertisment

राज्य सरकार की ओर से तय की गई छुट्टियों के अनुसार अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों और डीएड, बीएड, एमएड कॉलेजों में छुट्टियां 13 अक्टूबर के लिए रविवार है। इस दिन देश भर में छुट्टियां(CG Dussehra Holiday 2024)  रहेंगी।

दीवाली पर 6 दिन का अवकाश

publive-image

दीवाली के लिए 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक छुट्टी रहेगी। शीतकालीन छुट्टी 23 से 28 दिसंबर 2024 तक, कुल छह दिन की होगी। ग्रीष्मकालीन छुट्टी 1 मई से 15 जून 2025 तक, कुल 46 दिन की घोषित की गई (CG Dussehra Holiday 2024) है।

सरकार ने बनाई यह योजना

राज्य सरकार ने इन छुट्टियों के साथ-साथ कई गतिविधियों और कार्यक्रमों की योजना बनाई है, ताकि छात्रों को पढ़ाई और अवकाश के बीच संतुलन बनाने का मौका मिल सके। जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा घोषित यह छुट्टियां D.Ed, B.Ed, M.Ed कॉलेजों पर भी होगी लागू (CG Dussehra Holiday 2024) होंगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायपुर पुलिस ने पकड़ी 9 करोड़ की चांदी, लोडिंग ऑटो में जा रही थी 928 किलो चांदी, GST करेगी जांच

छुट्टियों का कार्यक्रम

  • दीपावली: स्कूल 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2024 तक बंद रहेंगे। यानी 6 दिन का अवकाश रहेगा।
  • शीतकालीन अवकाश: 23 से 28 दिसंबर 2024 तक छह दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा।
  • गर्मी की छुट्टियां: एक मई से 15 जून 2025 तक कुल 46 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें: CG News: पीएम मोदी के खिलाफ बयान का अविमुक्तेश्वरानंद ने भी किया समर्थन, जानें शंकराचार्य निश्चलानंद ने क्या कहा था

Advertisment
chhattisgarh news CG news छत्तीसगढ़ समाचार सीजी न्यूज Dussehra Holiday 2024 Schools in Chhattisgarh Closed Dussehra School Holiday School Holiday in Chhattisgarh Chhattisgarh School Holiday Dussehra Holiday CG Dussehra Holidays 2024 Dussehra Holidays in Chhattisgarh Schools Dussehra Holidays in CG Holidays in Government Schools from today Holidays in Kendriya Vidyalaya from 7th October सीजी दशहरा अवकाश 2024 छत्तीसगढ़ के स्कूलों में दशहरा अवकाश सीजी में दशहरा की छुट्टियां आज से सरकारी स्कूलों में अवकाश केंद्रीय विद्यालय में 7 अक्टूबर स छुट्टियां
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें