Advertisment

Haryana Election: 10 दिन पहले PM Modi ने किया था जीत का दावा, कल CM सैनी ने कहा-सारी व्यवस्थाएं हैं!

Haryana Election: 10 दिन पहले PM Modi ने किया था जीत का दावा, कल CM सैनी ने कहा-सारी व्यवस्थाएं हैं!, पढ़ें पूरी खबर

author-image
Manya Jain
Haryana Election

Haryana Election

Haryana Vidhansabha Chunav Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. सुबह तक के रुझानों में अपने दम पर बहुमत हासिल करने जा रही अब कांग्रेस अब पिछड़ गई है. रूझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है और अब यहां बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है.

Advertisment

यहां बीजेपी 49 से 50 सीटों पर बढ़त बनाती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर सिमटती दिख रही है... 10 साल सत्ता में रहने और एंटी इन्कंबेंसी होने के बावजूद बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाती नजर आ रही है.

इन नतीजों से बड़े-बड़े सियासी पंडित और जानकार हैरान हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की चुनावी रैली में आज से ठीक 10 दिन पहले ही हरियाणा का दंगल फतह करने की भविष्यवाणी कर दी थी.

हिसार में की थी PM ने भविष्यवाणी (Haryana Election)

बता दें पिछले महीने 28 सितंबर को PM मोदी ने हिसार में चुनावी रैली के दौरान हरियाणा में जीत का दावा किया था. उन्होंने मंच से कहा था कि "कांग्रेस के नेता अब कहने लगें हैं अब हरियाणा में भी वही हाल होगा जो कांग्रेस का मध्यप्रदेश में हुआ था.

Advertisment

MP और राजस्थान में पिछले चुनावों  (Haryana Election) में इन्होनें झूठ का गुब्बारा खूब फुलाया था, लेकिन जनता वोट की चोट देकर गुब्बारे की हवा निकाल दी. अब हरियाणा में भी यही होने जा रहा है, कांग्रेस का हाल इसलिए होता है क्योंकि कांग्रेस देश की सबसे बेईमान पार्टी है."

ये भी पढ़ें: Election Result Live Update 2024: रुझानों में NC-Cong गठबंधन को बहुमत, JKN-6, BJP-9 PDP की 1 सीट पर जीत

नतीजे के एक दिन पहले हरियाणा CM ने किया था दावा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा (Haryana Election) चुनावों से ठीक एक दिन पहले यानि 7 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के जवाब का सवाल देते हुए कहा था कि "हमें तोड़ जोड़ की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक तरफ़ा सरकार बना रही है. हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं.

Advertisment

मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी हरियाणा में एक तरफ़ा सरकार बना रही है." दूसरी तरफ सुबह 9 बजे के रुझानों से ओवर कॉन्फिडेंस हुई कांग्रेस को ये दो बयान अब जरुर खटक रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat Election Result 2024: विनेश फोगाट ने दर्ज की शानदार जीत, जुलाना सीट से योगेश कुमार को दी करारी हार

haryana election HARYANA RESULT 2024 LIVE HARYANA CHUNAV HARYANA VIDHAN SABHA CHUNAV RESULTS HARYANA RESULTS 2024 LIVE UPDATES VOTE COUNTING LIVE UPDATES WINNERS LOSER CANDIDATES PM modi statement on victory in haryana CM NAYAB SENI statement on victory in haryana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें