गुना। Guna Accident. गुना बस हादसे (Guna Accident) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हादसे का शिकार हुई इस बस के मालिक पर 10 पुराने केस दर्ज थे। इसमें हत्या की कोशिश, बलवा, मारपीट, SC-ST एक्ट जैसे कई मामले शामिल हैं।
उधर इस हादसे (Guna Accident) में जान गंवाने वाले लोगों के शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिए हैं।
संबंधित खबर:MP News: गुना हादसे का दूसरा दिन, जिंदा जले लोगों को पहचानना बना बड़ी चुनौती, नहीं हो पा रही शिनाख्त
बस मालिक को भेजा जेल
आपको बता दें कि हादसे (Guna Accident) के बाद से ही आरोपी बस मालिक भानुप्रताप सिंह फरार था। आरोपी को पुलिस ने रविवार रात विंध्याचल कॉलोनी गुना से गिरफ्तार कर लिया। घटना वाले दिन के बाद से ही आरोपी पानीपत (हरियाणा) भाग गया था।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 10 केस
आरोपी बस मालिक को एक आपराधिक मामले में दो साल की सजा भी हो चुकी है। इस आरोपी की सभी बसें जांच में अनफिट पाई गई थी।
बस हादसे में हुई थी 12 की मौत
गुना बस हादसे (Guna Accident) में 12 लोग जिंदा जल गए थे। सभी मृतकों कि डीएनए रिपोर्ट से सभी सैंपल मैच हो गए थे। वहीं जिला हॉस्पिटल से भी इस हादसे में घायल हुए लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
CG News: भारत निर्वाचन आयोग की लोकसभा की तैयारीयां शुरु, 22 जनवरी तक होगा पुनरीक्षण कार्य
Ram Mandir: सिंहासन से लेकर दरवाजों तक…राम मंदिर में कौन-कौन सी चीजें सोने से बनी होंगी
Ujjain Crime News: उज्जैन में पत्नी ने पति और जेठ को मारी गोली, फिर थाने में किया सरेंडर
Ujjain Crime News: उज्जैन में पत्नी ने पति और जेठ को मारी गोली, फिर थाने में किया सरेंडर