/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bengal-Violence.jpg)
बीरभूम, पश्चिम बंगाल। राजनैतिक पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता की हाल ही में हुई हत्या के बाद एक बार फिर बंगाल में बवाल भड़क गया है। जहां बीते सोमवार रात बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोगतुई गांव में उपद्रवियों द्वारा आगजनी की गई। जिसमें एक दर्जन घरों में आग लगा दी गई जिसमें करीबन 10 लोगों के जिंदा जलने के साथ 38 लोग घायल हुए है।
घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने लिया संज्ञान
आपको बताते चलें कि, इस खबर पर ताजा अपडेट के अनुसार, रामपुरहाट में भड़की हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके अलावा कई घरों में आगजनी के बाद दमकल विभाग द्वारा बयान सामने आया था जिसमें 10-12 घरों के जलने की खबर मिली, एक घर से करीबन 7 लोगों के शव जिंदा निकाले गए थे।
घटना को लेकर विधानसभा में हंगामा
आपको बताते चलें कि, इस घटना के सामने आने के बाद बंगाल विधानसभा में हंगामा मच गया है जहां इस घटना को मुद्दा बनाया जा रहा है। बताते चलें कि, इस अग्निकांड में 40 घरों को आग के हवाले किया गया था जिससे पूरे घर जलकर खाक हो गए। इस खबर को लेकर पुलिस ने कहा कि. बीरभूम जिले की बारशल ग्राम पंचायत के उप-प्रधान भादू शेख की सोमवार को हत्या कर दी गई थी। इधर अपडेट सामने आई है कि, घटना आगजनी से नहीं होकर शॉर्ट सर्किट से हुई है जिसमें घरों में आग भड़क गई।
घटना पर NCPCR ्अध्यक्ष कानूनगो की प्रतिक्रिया
आपको बताते चलें कि, इस घटना को संज्ञान में लेते हुए NCPCR अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने प्रतिक्रिया दी है जिसमें कहा कि,घटना की जानकारी हमें मिली है इसे लेकर हमने कल ही नोटिस जारी कर बीरभूम के ज़िला पुलिस और डीजीपी से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। हमने पूरी घटना पर नज़र बनाए रखी है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया होगी। बताते चलें कि, बीते दिन की घटना के बाद पश्चिम बंगाल की राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (SFSL) और SIT की एक टीम बीरभूम के रामपुरहाट पहुंची है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें