Advertisment

Chattisgarh DMF Ghotala: छत्तीसगढ़ के डीएमएफ घोटाले में IAS रानू साहू समेत 10 आरोपी नामजद

Chattisgarh DMF Ghotala: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार में कोरबा जिले में डीएमएफ के पैसों का बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया.

author-image
Manya Jain
Chattisgarh DMF Ghotala: छत्तीसगढ़ के डीएमएफ घोटाले में IAS रानू साहू समेत 10 आरोपी नामजद

   हाइलाइट्स 

  • DMF घोटाले में बनाए गए नामजद आरोपी
  • IAS रानू साहू समेत 10 आरोपी नामजद
  • डीएमएफ टेंडर में 40% कमीशन लेने का आरोप
Advertisment

Chattisgarh DMF Ghotala: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार में कोरबा जिले में डीएमएफ के पैसों का बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया.ED की शिकायत पर EOW ने जो मामले दर्ज किया गया.जिसमें आज IAS रानू साहू समेत 10 नामजद लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. डीएमएफ में टेंडर के दौरान गड़बड़ी और 40% कमीशन लेने का आरोप है.

   इन पर दर्ज की गई एफआईआर

इस मामले में कारोबारी संजय शेंडे,अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, रिषभ सोनी समेत,मनोज द्विवेदी, रवि शर्मा, पियूष सोनी,पियूष साहू,अब्दुल,शेखर के खिलाफ 420,120B, 7,12 भस्ताचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हुई है.

   आईएएस पर डीएमएफ फंड में हेराफेरी का आरोप

बता दें कि कोरबा कलेक्‍टर के पद पर रहते हुए आईएएस रानू साहू ने डीएमएफ फंड में हेराफेरी की है। इस (Chhattisgarh News) आरोप के तहत ईडी ने जेल में बंद आईएएस रानू साहू से लंबी पूछताछ भी की है।

Advertisment

इस मामले में कोरबा और रायगढ़ के अन्‍य कलेक्‍टर भी जांच के घेरे में हैं। बता दें कि इस मामले में पूर्व में खनिज विभाग के अफसरों से भी पूछताछ की जा चुकी है।

इसमें कुछ पूर्व विधायक, रिटायर आईएएस समेत वर्तमान विधायकों के साथ 54 से अधिक लोगों काके आरोपी बनाया गया है।

संबंधित खबर:Mahadev Satta App: भूपेश बघेल को चुनाव के दौरान मिले 508 करोड़ रुपए, राजदार ने किया खुलासा

Advertisment

   हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन

पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान आबकारी और कोल परिवहन केस के मामले में प्रतिवेदन भेजा था। इसके बाद ईडी ने महादेव सट्टा और डीएमएफ (Chhattisgarh News) घोटाला की जांच के लिए प्रतिवेदन भेजा था।

इन चारो मामले में तत्‍कालीन कांग्रेस सरकार और एसीबी-ईओडब्‍ल्‍यू ने कार्रवाई में लेटलतीफी की और इसे टालकर कोई एक्‍शन नहीं लिया गया।

इसके बाद हाईकोट में उक्‍त मामलों की जांच के लिए याचिका दायर की गई। हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद छत्‍तीसगढ़ की राजनीति में सबसे ज्‍यादा हलचल हुई।हालांकि हाईकोर्ट में यह मामला विचाराधीन हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें