/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6Ceuc7yX-nkjoj-15.webp)
1 September 2025 Rule Changes: अगस्त का महीना खत्म होने के साथ ही सितंबर 2025 अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है। 1 सितंबर से लागू होने वाले नए नियम आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और बजट पर सीधा असर डालेंगे। इनमें SBI क्रेडिट कार्ड, LPG सिलेंडर, CNG-PNG की कीमतें और चांदी पर हॉलमार्किंग से जुड़े बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं इन नियमों का असर आपके फायदे और नुकसान पर कैसे पड़ेगा।
1. SBI क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड पॉइंट्स का नया नियम
[caption id="attachment_883921" align="alignnone" width="1037"]
. SBI क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड पॉइंट्स का नया नियम[/caption]
अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको रिवार्ड पॉइंट्स के नियम में बदलाव देखने को मिलेगा। 1 सितंबर से डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म, सरकारी ट्रांजैक्शन और कुछ खास मर्चेंट्स पर खर्च करने पर रिवार्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। पहले इन पेमेंट्स पर पॉइंट्स और कैशबैक मिलते थे, लेकिन नए नियम से यह फायदा खत्म हो जाएगा।
2. चांदी पर भी लागू होगी हॉलमार्किंग
[caption id="attachment_883923" align="alignnone" width="1017"]
चांदी पर भी लागू होगी हॉलमार्किंग[/caption]
सोने की तरह अब चांदी की शुद्धता पर भी सरकार की सख्त नजर रहेगी। 1 सितंबर 2025 से चांदी पर हॉलमार्किंग का नया नियम लागू होगा। ग्राहकों के पास यह विकल्प रहेगा कि वे हॉलमार्क वाली या बिना हॉलमार्क की चांदी खरीदें। हालांकि, हॉलमार्क वाली चांदी से यह सुनिश्चित होगा कि शुद्धता तय मानकों के अनुसार है।
3. LPG सिलेंडर की नई दरें
[caption id="attachment_883924" align="alignnone" width="1028"]
LPG सिलेंडर की नई दरें[/caption]
हर महीने की तरह सितंबर की शुरुआत में LPG गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होंगी। कीमतें कम भी हो सकती हैं या बढ़ भी सकती हैं। अगस्त में कोई बदलाव नहीं हुआ था, इसलिए अब सबकी नजरें सितंबर की दरों पर टिकी हैं कि रसोई का बजट हल्का होगा या महंगाई बढ़ेगी।
4. CNG और PNG के दाम में बदलाव
[caption id="attachment_883926" align="alignnone" width="1041"]
CNG और PNG के दाम में बदलाव[/caption]
CNG और PNG गैस की कीमतें भी हर महीने की पहली तारीख को अपडेट होती हैं। बीते महीनों से इनकी दरें स्थिर थीं, लेकिन 1 सितंबर से इनमें बढ़ोतरी या कमी हो सकती है। अगर दाम बढ़े तो ट्रांसपोर्ट और घरेलू खर्च पर सीधा असर पड़ेगा।
1 सितंबर 2025 से लागू होने वाले ये बदलाव आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालेंगे। अब देखना होगा कि नया महीना लोगों के लिए राहत लाता है या महंगाई का बोझ बढ़ाता है।
ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: गणेशजी की कृपा से धनु का मिलेगा अटका पैसा, मकर को बिजनेस में लाभ के योग, कुंभ मीन दैनिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें