Advertisment

Rajgarh News: कांटों की झाड़ियों में मिली 1 दिन की मासूम, एसआई ने देखा तो बहने लगे आंसू, अस्पताल में कराया भर्ती

Rajgarh News: कांटों की झाड़ियों में मिली 1 दिन की मासूम, एसआई ने देखा तो बहने लगे आंसू, अस्पताल में कराया भर्ती 1-day-old-innocent-found-in-thorn-bushes-si-saw-tears-flowing-admitted-to-hospital

author-image
Bansal News
Rajgarh News: कांटों की झाड़ियों में मिली 1 दिन की मासूम, एसआई ने देखा तो बहने लगे आंसू, अस्पताल में कराया भर्ती

राजगढ़। प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां कांटों की झाड़ियों में एक महीने की मासूम मिली है। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो दंग रह गए। यहां एक फूल सी बच्ची कांटों में उलझी रो रही थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने बच्ची को तुरंत गोद में उठा लिया। बच्ची के शरीर में कांटे लगे हुए थे। एंबुलेंस से बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसआई अरुंधति ने जैसे ही उसे उठाया बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। पुलिस ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि नालाझिरी गांव में एक बच्ची रो रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची को झाड़ियों से उठाकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बच्ची की हालत देख आंसू निकल गए। पुलिस ने बताया कि बच्ची करीब एक दिन की बताई जा रही है। बच्ची को सुठालिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड़ॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची अब बिल्कुल स्वस्थ है। अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Advertisment
Rajgarh Rajgarh News bhopal to rajgarh Girl found in thorny bushes police officer started crying rajgarh news in hindi rajgarh police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें