रूस ने दुनिया के सबसे बड़े परमाणु बम विस्फोट (Tsar Bomba Nuke Test) का वीडियो दुनिया के सामने जारी कर दिया है। अब तक टॉप सीक्रेट रहे सबसे बड़े परमाणु बम विस्फोट का वीडियो सामने आया है। ‘इवान’ परमाणु बम की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, ये बम जापान के हिरोशिया में गिराए गए परमाणु बम से 3 हजार 333 गुना ज्यादा शक्तिशाली था। रूस ने कोल्ड वॉर के दौरान अपने जा बांबा डिवाइस का 30 अक्टूबर 1961 को बैरंट सागर में परीक्षण किया था।
Sambhal News: 1978 की हिंसा मामले की जांच 47 साल बाद फिर से शुरू, हिंसा में मारे गए थे 184 हिंदू
संभल से दुर्गेश यादव की रिपोर्ट.. Sambhal Violence Case Investigation: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 1978 की हिंसा मामले...