Advertisment

दिवाली पर बनाएं स्पेशल मिठाई: काजू कतली की जगह तैयार करें मूंगफली कतली, सस्ते में तैयार होगी स्वादिष्ट मिठाई

Diwali Peanut Katli Recipe: काजू कतली की जगह तैयार करें मूंगफली कतली, सस्ते में तैयार होगी स्वादिष्ट मिठाई

author-image
Manya Jain
Diwali Peanut Katli Recipe

Diwali Peanut Katli Recipe

Diwali Peanut Katli Recipe: सभी लोगों को त्योहारों के मौसम में काजू कतली खाना बहुत पसंद होता है. लेकिन फिलहाल में काजू के दाम आसमान छू रहें हैं. ऐसे में समस्या ये है कि काजू कतली जैसा स्वाद कैसे लिया जाए.

Advertisment

आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताएंगे जिससे आपको काजू कतली जैसा स्वाद मिलेगा वो भी बिना काजू के इस्तेमाल किए. अप इस दिवाली अपने घर पर काजू कतली की जगह मूंगफली की कतली बना सकते हैं.

आज हम आपको इस मूंगफली कतली की आसान रेसिपी बताएंगे.

क्या चाहिए 

मूंगफली: 1 कप (भुनी और छिली हुई), चीनी: 1/2, पानी: 1/4 कप, इलायची पाउडर: 1/4 चम्मच, घी: 1 चम्मच (तलने के लिए), चांदी का वर्क (वैकैल्पिक)

ये भी पढ़ें: स्लिक गाउन में Palak Tiwari ने किया रैंप वॉक, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो

Advertisment

कैसे बनाएं 

मूंगफली तैयार करें 

सबसे पहले मूंगफली को सुखा भून लें. फिर उसे ठंडा होने दें और उसका छिलका निकाल लें.

मूंगफली को मिक्सी में डालकर बारीक पाउडर बना लें. ध्यान रखें कि

चीनी की चाशनी बनाए 

एक पैन में आधा कप चीनी और 1/4 कप पानी डालकर माध्यम आंच पर पकाएं. इसे तब तक पकाएं जब तक चाशनी एक तार की स्तिथि में आ जाए.

मूंगफली पाउडर बनाएं 

जब चाशनी तैयार हो जाए, तब उसमें मूंगफली का पाउडर डालें और लगातार मिलाते रहें ताकि गांठे न बनें.

Advertisment

इस मिश्रण में इलायची पाउडर और 1 चम्मच घी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.

मिक्सचर सेट करें 

अब गैस बंद कर दें और इस मिश्रण को चिकनी प्लेट या बटर पेपर पर डालें.

इसे बेलन की मदद से हल्का बेलकर 1/4 इंच मोटाई में फैला दें. आप इसे चौकोर या डायमंड अकार में काट सकते हैं.

सजावट

यदि आप चाहें तो ऊपर से चांदी का वर्क लगा सकते हैं.

ठंडा करें 

इसे 20-30 मिनट के लिए ठंडा होने दें फिर अपनी मन पसंद आकार में काट लें.

ये भी पढ़ें: Gold Rate Price: दिवाली करीब आते ही 80,000 के पास पहुंचा सोना, जानें आपके शहर में क्या हैं सोने के दाम?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें