ग्वालियर. उपचुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी ग्वालियर-चंबल इलाके में सदस्यता अभियान चला रही है। इसी अभियान के दूसरे दिन राज्यसभा सदस्य और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है।
सिंधिया ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 महीनों की कांग्रेस में जमकर भ्रष्टाचार हुए। उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक हैं, कुर्सी के सेवक नहीं। मुझसे कहा गया कि उप मुख्यमंत्री बनो लेकिन मैने इनकार कर दिया, क्योंकि मुझे कुर्सी की लालच नहीं थी।
सिंधिया ने कहा कि मेरा सिक्स सेंस पहले से ही कह रहा था, ये लोग प्रदेश का क्या हाल करेंगे। यही कारण है कि मैं इनकी करतूतों का हिस्सा नहीं बनना चाहता था।
उन्होंने कहा कि हमारी आशा थी कि प्रगतिशील सरकार बनेगी, लेकिन 15 महीने की सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया। सिंधिया ने आगे कहा कि पिछले 5 महीनों में बहुत कुछ अच्छा गुजरा है और आगे भी अच्छा गुजरेगा।