बिलासपुर: बिलासपुर से भोपाल के बीच हवाई सेवा को हरी झंडी मिल गई है। अलायंस एयर द्वारा बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर मार्ग पर एटीआर 600 विमानों का संचालन किया जाएगा। जिसमें 72 यात्रियों की सुविधा होगी। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर दी है।
रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिलासपुर के हवाई सुविधा के नक्शे में शामिल होने और सुविधा मिलने की स्थिति में क्षेत्र का तेजी के साथ औद्योगिक विकास होगा। इससे नए उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। युवाओं को रोजगार मिलेगा।
India's civil aviation sector has faced the challenges posed by COVID19 with vision & courage. It continues to soar high in both domestic & international operations.
Vande Bharat Mission has brought back more than 11.70 Lakhs people & flown out nearly 166K since 6 May 2020. pic.twitter.com/8csWgFqUyW
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 24, 2020
हवाई सेवा शुरू करने को लेकर तैयारी पूरी
एलायंस एयर कंपनी द्वारा बिलासपुर से भोपाल और भोपाल से बिलासपुर के बीच हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। गौरतलब है कि 8 महीने पहले बिलासपुर एयरपोर्ट से बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर व बिलासपुर- प्रयागराज-दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए दो बड़ी कंपनियों ने प्रस्ताव दिया था।
इसे भी पढ़ें- कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पहुंचे अस्थाई सब्जी मंडी, व्यापारियों की सुनी समस्याएं
आपको बता दें बिलासपुर से हवाई सुविधा शुरू करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में दो जनहित याचिका पर सुनवाई हो रही है। बिलासपुर निवासी कमल दुबे और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप दुबे ने अलग-अलग जनहित याचिका दायर कर जल्द से जल्द हवाई सुविधा शुरू करने की मांग की है। दोनों जनहित याचिका पर एक साथ सुनवाई चल रही है।