सीहोर. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के खाईखेड़ा गांव में दो पक्षों के आपसी विवाद में एसिड से हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस हमले में 12 लोग झुलस गए, जिनमें से 4 लोग की हालत गंभीर होने के कारण भोपाल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, यहां के अहमदपुर थाना क्षेत्र के खाई खेड़ा गांव में गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड से हमला कर दिया, जिसमें बारह लोग झुलस गए।
जिसके बाद झुलसे हुए लोगों के अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार की हालत गंभीर होने के कारण भोपाल रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में प्रकरण दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।