परिवार संग Ujjain पहुंचे Shivraj: Baba Mahakal के किए दर्शन, शादी का दिया न्यौता, इस दिन होगी शादी
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है.. उनके छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी 14 फरवरी यानी वेलेन्टाइन डे के मौके पर भोपाल में होगी.. शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय भी 5 और 6 मार्च को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे.. गुरुवार को शिवराज परिवार संग उज्जैन पहुंचे.. उन्होंने भगवान महाकाल को अपने दोनों बेटों के विवाह का आमंत्रण दिया… इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने गर्भगृह में पूजन-अभिषेक कर नंदी हॉल में ध्यान लगाया… कृषि मंत्री ने महाकाल भगवान से आशीर्वाद लेकर बेटे कुणाल और बेटे कार्तिकेय की शादी की पत्रिका उन्हें अर्पित की.. पूजन के बाद मंदिर समिति ने शिवराज और उनके परिवार का सम्मान भी किया.. इस दौरान उन्होंने कहा कि- आज भगवान महाकाल को दोनों बेटों की शादी का सपरिवार निमंत्रण दिया है कि भगवान बेटों के विवाह में सपरिवार पधारें…. पिछले एक महीने से शिवराज अपने बेटों की शादी की तैयारियों में जुटे हैं… उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के घर पहुंचकर उन्हें शादी का न्यौता दिया था… आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय है, जबकि छोटे बेटे का नाम कुणाल है। कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं। जबकि बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान अपने पिता की तरह पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं..