मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) ठाणे और मुंबई में 47 वाहन चुराने के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुंबई की दाहिसार पुलिस ने 17 साल की उम्र के दो लड़कों को मंगलवार को तब गिरफ्तार किया जब वे बोरिवली इलाके में चोरी किए गए एक ऑटोरिक्शा में सवार थे।
उन्होंने बताया कि जांच में दोनों ने खुलासा किया कि वे अब तक 47 वाहनों की चोरी कर चुके हैं और फिर इन्हें जल्द पैसा कमाने के चक्कर में बेच चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए लड़कों ने चार लोगों के नाम बताए हैं जिन्हें उन्होंने चोरी के वाहन बेचे थे।
उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।
भाषा नेत्रपाल उमा
उमा