भोपाल. राजधानी भोपाल के फेथ ग्रुप पर आयकर विभाग टीम की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई आयकर टीम ने राघवेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गुप्ता के 20 ठिकानों पर गुरुवार से कार्रवाई कर रही है।
हाईप्रोफाइल रियल एस्टेट डेवलपर राघवेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गुप्ता चूड़ीवाला के 20 ठिकानों पर छापामार की कार्रवाई में अब तक अब तक 1 करोड़ रुपए की नकदी और 100 बेहिसाब प्रॉपर्टी मिली है। इन प्रापर्टी का मूल्यांकन 200 करोड़ रुपए आंका गया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद हुए हैं।
राघवेंद्र सिंह तोमर ने भोपाल में देश के सबसे आला दर्जे के क्रिकेट स्टेडियम और एकेडमी बनाई है। उसके रातीबड़ स्थित क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में एक साथ दो स्टेडियम हैं। देश में पहली बार एक ही जगह दो क्रिकेट मैदान बनवाए गए। इस स्टेडियम में रात्रिकालीन क्रिकेट खेलने के लिए फ्लडलाइट लगाई गई है। छापे की जद में आए दूसरे रियल एस्टेट कारोबारी पीयूष गुप्ता के कई बेनामी संपत्तियों का पता चला है।