भोपाल। बीजेपी लगातार पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साध रही है और अब बीजेपी के वार पर कमलनाथ ने पलटवार किया। किसान कर्जमाफी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा में सच आ गया मगर बीजेपी नेता लगातार झूठ बोल रहे हैं और उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी झूठ बोलना सीखा दिया साथ ही बीजेपी के घोटाले के आरोपों पर भी कमलनाथ ने जवाब दिया और कहा कि उपचुनाव में बीजेपी को जनता जवाब देगी।
किसानों के हित में कदम नहीं उठाया पीएम ने
इतना ही नहीं कमलनाथ ने केंद्र के कृषि बिल को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने आजतक किसानों के हित में कदम नहीं उठाया। केंद्र सरकार बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही।सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर भी कमलनाथ बोले कि बीजेपी बिहार चुनाव में फायदा लेना चाहती है।
3 से 4 दिनों में कांग्रेस के टिकट फाइनल हो जाएंगे
आज कमलनाथ दिल्ली दौरे पर है। कमलनाथ आज दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात करेंगे और कांग्रेस की जो 12 सीटों पर नाम बचे हैं उनपर मंथन होगा।कांग्रेस के संगठन महामंत्री चंद्रप्रभाष शेखर के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों में कांग्रेस के टिकट फाइनल हो जाएंगे साथ ही कमलनाथ अब 28 सितंबर को सांची का दौरा करेंगे। शेखर ने ये भी कहा कि कांग्रेस कर्जमाफी पर विधानसभा में दिए गए आंकड़ों को लेकर अब कानून का सहारा लेने पर विचार कर रही है।