मुंगावली पहुंचे CM शिवराज और सिंधिया, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

image source : https://twitter.com/OfficeofSSC
भोपाल। उपचुनाव के दंगल में शिवराज और महाराज की जोड़ी पूरी ताकत के साथ फिर मैदान में उतरी है। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में आज शिवराज और सिंधिया मुंगावली के पिपरई पहुंचे। दोनों ने इस दौरान एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शिवराज ने पिपरई (मुंगावली),ज़िला अशोकनगर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया साथ ही 20 हजार ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स के खाते में 10-10 हजार रुपये अंतरित किये, ताकि उनकी भी रोजी-रोटी चलती रहे।
हमारे पास नीति, नीयत और नेता भी हैं
शिवराज ने कहा कि हर गरीब के साथ हम पूरी ताकत के साथ खड़े हैं। इस दौरान शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी के पास विकास कार्यों के लिए पैसे नहीं थे, क्योंकि कांग्रेस की नीति, नीयत, नेता ठीक नहीं थे, इसलिए लक्ष्मी जी उनसे रूठी थीं। हमारे पास नीति, नीयत और नेता भी हैं।
ग्राम राजपुर, ज़िला अशोकनगर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन। https://t.co/IM16dlrdVW
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 24, 2020
मुंगावली, अशोकनगर, डबरा में प्रचार करे रहे सिंधिया
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रदेश में हलचल शुरू हो गई है। सभी नेताओं द्वारा प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में दौरा कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। वही राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर तीन दिन के लिए एमपी दौरे पर हैं। सिंधिया आज मुंगावली, अशोकनगर, डबरा में प्रचार करे रहे है।
चुनावी सभा करके दिल्ली रवाना हो जाएंगे
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज प्रदेश के मुंगावली, अशोकनगर, डबरा में प्रचार करेंगे। इसके बाद अगले दिन 25 सितंबर को बमोरी, सुरखी और सांची में करेंगे सभाएं करेंगे और फिर 26 सितबंर को बदनावर, सांवेर और हाटपिपल्या में चुनावी सभा करके दिल्ली रवाना हो जाएंगे।