Advertisment

Noida Flat Auction 2025: सरकारी फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका, 15 मई से शुरू होगी ई-नीलामी, सुप्रीम कोर्ट की होगी नजर

Noida NBCC Aspire Leisure Park Aspire Dream Valley Projects Flats Auction 2025 Details Update "एस्पायर सिलिकॉन सिटी", फेज़-IV, सेक्टर-76, नोएडा में फ्लैटों की बिक्री की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

author-image
anurag dubey
Noida Flat Auction 2025: सरकारी फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका, 15 मई से शुरू होगी ई-नीलामी, सुप्रीम कोर्ट की होगी नजर

हाइलाइट्स

  • ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि 14 मई
  • दिल्ली और एनसीआर से बेहतरीन संपर्क की सुविधा भी इसमें उपलब्ध
  • अब तक 6,686 फ्लैटों की बिक्री से ₹3,177 करोड़ जुटाए
Advertisment

Noida Flat Auction 2025: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में सरकारी फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं। तो ये खबर आपके बड़े काम की है। उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड द्वारा निष्पादित "एस्पायर सिलिकॉन सिटी", फेज़-IV, सेक्टर-76, नोएडा में फ्लैटों की बिक्री की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। यह परियोजना कोर्ट रिसीवर के माध्यम से संचालित हो रही है और इसमें जीवन जीने का नया और आधुनिक अंदाज़ प्रस्तुत किया गया है।

ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि 14 मई

परियोजना में फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि 14 मई, 2025 निर्धारित की गई है, जबकि ई-नीलामी 15 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। कुल ईएमडी शुल्क ₹29.08 करोड़ निर्धारित किया गया है। यह परियोजना स्पेक्ट्रम मॉल, नोएडा, प्रतिष्ठित स्कूलों और नीरजा सेक्टर-50 तथा सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशनों के निकट स्थित है।

  • दिल्ली और एनसीआर से बेहतरीन संपर्क की सुविधा भी इसमें उपलब्ध
  • इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा: लगभग 35 मिनट
  • ग्रेटर नोएडा रेलवे स्टेशन: 30 मिनट
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (अजमेरी गेट): 50 मिनट, अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति www.nbccindia.in या www.receiveramrapali.in वेबसाइट पर जा सकते हैं, या फिर 9772907414 पर संपर्क कर सकते हैं।
Advertisment

publive-image

अब तक 6,686 फ्लैटों की बिक्री से ₹3,177 करोड़ जुटाए

एनबीसीसी ने अब तक आम्रपाली समूह की रुकी हुई आवासीय परियोजनाओं के तहत लगभग 25,000 फ्लैटों का निर्माण पूरा कर लिया है। यह जानकारी कोर्ट रिसीवर और अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय में दी गई।

अब तक 6,686 फ्लैटों की बिक्री

न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ के समक्ष पेश रिपोर्ट के अनुसार, एनबीसीसी को अब तक 6,686 फ्लैटों की बिक्री से कुल ₹3,861 करोड़ का मूल्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से ₹3,177 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: UP Looteri Dulhan: सोनभद्र की लुटेरी दुल्हन, कुँवारो को शादी का सपना दिखा खूब लूटा, गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस

Advertisment

वेंकटरमणी ने बताया कि बिक्री के लिए 4,959 बिना बिके फ्लैट एनबीसीसी को दिए गए थे, जिनमें से 4,733 इकाइयां सफलतापूर्वक बेची जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त, 'डिफॉल्टर' और 'पंजीकृत लेकिन भुगतान न करने वाले' खरीदारों की 1,953 इकाइयों को भी बिक्री के लिए जारी किया गया, जिनका मूल्य ₹1,244 करोड़ आंका गया।

आम्रपाली परियोजनाओं को मिला जीवनदान

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्षों से रुकी हुई आम्रपाली समूह की परियोजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को सौंपी थी। यह पहल उन हजारों घर खरीदारों के लिए बड़ी राहत लेकर आई, जो वर्षों से अपने आशियाने की प्रतीक्षा कर रहे थे। कोर्ट रिसीवर की सख्त निगरानी में इस कार्य को पारदर्शिता और गति के साथ अंजाम दिया जा रहा है।

UP Medical College: पांच मेडिकल कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई, एमबीबीएस सीटों पर लगेगा संकट, NMC ने दी  चेतावनी 

Advertisment

उत्तर प्रदेश के पांच प्रमुख मेडिकल कॉलेजों पर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना वार्षिक घोषणा पत्र (Annual Declaration Form) समय पर जमा न करने के कारण लगाया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

noida nbcc Flats Auction 2025 Details Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें