UP Weather Update: यूपी में मोंथा का असर हुआ कम, अब चलेगी सर्द हवा, मौसम व‍िभाग ने द‍िया ताजा अपडेट

UP Weather Update: Cyclone Montha के कमजोर पड़ने के बाद यूपी का मौसम अब बदल गया है। अब आसमान साफ रहेगा और सर्द हवाएं ठंड का एहसास बढ़ाएंगी।

up-weather-update-cyclone-montha-cold-winds-increase-temperature-drop hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में मोंथा कमजोर, अब चलेगी सर्द हवाएं
  • कानपुर में 21.6 मिमी बारिश, अब रहेगा साफ मौसम
  • शनिवार से बढ़ेगी ठंड, रात के तापमान में गिरावट

UP Weather Update: यूपी में चक्रवात मोंथा का असर अब कमजोक हो चुता है, जिसके बाद से मौसम का मिजाज भी बदल गया है। 3 दिनों से जारी बारिश के दौर पर विराम के बाद अब आसमान साफ रहेगा और सर्द हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी। UP Weather Today के अनुसार, शनिवार से प्रदेश के कई हिस्सों में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

अब निकलेगी धूप, खत्म होंगे बादल

कानपुर मौसम विभाग (IMD Kanpur Update) ने बताया है कि चक्रवाती सिस्टम मोंथा अब पूरी तरह कमजोर पड़ चुका है। इसी वजह से कानपुर और आसपास के क्षेत्रों से बादलों की विदाई भी हो चुकी है। हालांकि शुक्रवार 31 अक्टूबर को भी हल्के बादल बने रहे, लेकिन हवा की औसत गति 6.4 किमी प्रतिघंटा रहने के कारण बादल भी हवा के साथ प्रवाह कर गए।

विशेषज्ञों के मुताबिक, अब शनिवार से धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क रहेगा। पिछले 24 घंटे में कानपुर में 21.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे वातावरण में नमी बढ़ी और प्रदूषण का स्तर घटा है।

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article