स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

भोपाल: मध्यप्रदेश में राजनेताओं के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आने का सिलसिला अभी भी जारी है। अब मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ( Dr. Prabhuram Chaudhary) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव( Corona Report positive) आई है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

ट्वीट कर उन्होंने कहा, "मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजि़टिव आई है।मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं।आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।"

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती होने से पहले उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी कोरोना जांच करवाने के लिए कहा। तब तक सभी को क्वारंटीन रहने की सलाह दी है।

ये नेता भी हो चुके हैं  कोरोना संक्रमित

बता दें डॉ. प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित होने वाले शिवराज सरकार के सातवे मंत्री है। मुख्यमंत्री शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा मंत्री गोपाल भार्गव, अरविंद भौरिया, विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, मोहन यादव और रामखेलावन पटेल कोरोना से संक्रमित हो चुके है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article