सिंधिया महल में शाही भोजन करेंगे अमित शाह, महल में ऐसे होगा स्वागत

सिंधिया महल में शाही भोजन करेंगे अमित शाह, महल में ऐसे होगा स्वागत

Amit Shah Jaivilas Palace Visit : केंन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है। शाह आज ग्वालियर में सिंधिया राज घराने के जयविलास पैलेस के खास महमाने होंगे। अमित शाह जयविलास पैलेस में करीब डेढ़ घंटे रूकेंगे। जयविलास पैलेस राजमाता विजयाराजे सिंधिया के समय से ही केंद्र और राज्य की राजनीति का केंन्द्र बिंदु रहा है। लेकिन अब अमित शाह के आने से एक बार फिर सिंधिया राजवंश का जयविलास पैलेस एक बार सुर्खियों में आ गया है।

जानकारी के अनुसार अमित शाह आज दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे। शाह सुबह 11 बजे भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद शाह 12 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहा वह हिंद मेडिकल की पढ़ाई की शुरूआत करेंगै इसके बाद शाह दोपहर 2 बजे भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। ग्वालियर में शाह ग्वालियर के नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। इस टर्मिनल का नाम राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम पर रखा गया है। शाही ग्वालियर में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस की इस जनसभा में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

महल में शाही भोजन करेंगे शाह

ग्वालियर के मेला ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद शाह सिंधिया राजघराने के महल जयविलास पैलेस पहुंचेगे, जहां शाह का मराठी ढोल ताशों के साथ शाही अंदाज में स्वागत किया जाएगा। शाह के स्वागत के लिए सिंधिया महल में सभी तैयारियां कर ली गई है। इस दौरान शाह जयविलास पैलेस में शाही पकवानों का लुफ्त भी उठाएंगे। बताया जा राह है कि शाह के भोजन की तैयारी खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी और राज परिवार की बेटी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया कर रही है। अमित शाह ग्वालियर में 5 घंटे रुकेंगे और खास बात ये है कि इन 5 घंटों में से डेढ़ घंटा वह जयविलास पैलेस में बिताएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब कोई केंन्द्रीय मंत्री जयविलास पैलेस का दौरा करेंगा। शाह जयविलास पैलेस के दौरे के दौरान मराठा साम्राज्य की एक आर्ट गैलरी का उद्घाटन भी करेंगे। इस प्रदर्शनी में मराठा साम्राज्य की वैभव गाथा का उल्लेख किया गया है।

जयविलास पैलेस रहा है सत्ता का केंद्र

आपको बता दें कि सिंधिया घराने का शाही महल जयविलास पैलेस केंन्द्र से लेकर राज्य की राजनीति का केंन्द्र रहा है। 400 कमरों वाले जयविलास पैलेस का निर्माण उस दौर में करीब एक करोड़ रूपये में तैयार किया गया था। लेकिन आज इस महल की कीमत आंकी जाए तो इस महल की कीमत करीब 4000 करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि इस महल की डाइनिंग टेबल पर एक ट्रेन चलती है जो चांदी की है। और इस ट्रेन से खाना परोसा जाता है। इस महल को सर माइकल फिलोस ने डिजाइन किया था। महल में राजमाता सिंधिया ने संग्रहालय का निर्माण कराया था। जिसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने किया था। इसे पहले देश और दुनिया की कई तमाम हस्तियां जयविलास पैलेस की सुदंरता को निहार चुके है। और अब अमित शाह जयविलास पैलेस की सुंदरता को निहारेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article