संत श्री डोलारी वाले बाबा साहब का प्राकट्य उत्सव, माइक लेकर स्वयं भजन गाने लगे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय

संत श्री डोलारी वाले बाबा साहब का प्राकट्य उत्सव, माइक लेकर स्वयं भजन गाने लगे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय

खरगोन। परमपूज्य ब्रह्मलीन संत श्री डोलारी वाले बाबा साहब का 76वां प्राकट्य उत्सव गुरुवार को बड़वाह (खरगोन) में बेहद श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाआरती और भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सपत्नीक शामिल हुए।

बड़वाह के सुरम्य वनक्षेत्र में मां नर्मदा के किनारे स्थित डोलारी आश्रम में दिनभर बाबा साहब की समाधि के दर्शन और पूजन के लिए भक्तो का तांता लगा रहा। भक्तों और आगंतुकों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

गादीपति श्री चंद्रमौलीजी से लिया आशीर्वाद

कैलाश विजयवर्गीय बाबा साहब की समाधि के दर्शन के बाद रात 12 बजे हुई महाआरती में सम्मिलित हुए। साथ ही, उन्होंने गादीपति श्री चंद्रमौली जी से भी आशीर्वाद लिया। इस मौके पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें कई भजन गायक शामिल हुए।

माइक लेकर स्वयं भजन गाने लगे विजयवर्गीय

इस अवसर पर ओम वर्मा सहित अन्य गायकों ने मधुर भजनों से भक्ति का समा बांधने में कोई कमी नहीं छोड़ी। भजनों का आनंद ले रहे कैलाश विजयवर्गीय बाबा साहब की भक्ति में इस तरह आनंदित हुए की माइक लेकर स्वयं भी भजन गाने लगे।

विजयवर्गीय को भजन गाते देख सभी लोग हॉल में जमा हो गए। विजयवर्गीय ने काफी देर तक भजन सुनाया। बता दें, कैलाश विजयवर्गीय की डोलारी वाले बाबा साहब के प्रति अगाध श्रद्धा है। वे पिछले कई सालों से इस आश्रम से जुड़े हैं। वे बाबा साहब के ब्रह्मलीन होने के पहले से ही वे उनके दर्शन के लिए आते रहे हैं। यह सिलसिला अब भी बरकरार है।

ये भी पढ़ें:

एक व्हाइटनर से करोड़ों रुपयों का घोटाला, शातिर अंदाज देख पुलिस भी हो गई हैरान

Delhi Metro Viral Video: फिर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो! इस बार तो चले लात-घूंसे

The Witcher season 3: नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज हुई रिलीज, दर्शकों का मिल रहा बेहद प्यार

Jabalpur: पोस्ट ऑफिस में लाखों के घोटाले का पर्दाफाश, CBI ने दर्ज किया मामला

DigiLocker In Smartphone : हार्ड कॉपी का झंझट खत्म, स्मार्टफोन में रहेगा DL, इस ऐप से डाउनलोड करें लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी

डोलारी बाबा, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, कैलाश विजयवर्गीय, बड़वाह समाचार, खरगोन समाचार, Dolari Baba, Bjp Leader Kailash Vijayvargiya, Barwaha Samachar, Khargone News, MP News, MP News in Hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article