शाजापुर में प्रदेश स्थापना दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, छात्र-छात्राओं ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

शाजापुर में प्रदेश स्थापना दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, छात्र-छात्राओं ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में प्रदेश के स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । स्थापना दिवस के अवसर पर एक सप्ताह के कार्यक्रम के तहत 01 नवम्बर को स्थानीय गांधी हॉल में मध्यप्रदेश दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय गान व मध्यप्रदेश गान गाया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद मलखम्ब का प्रदर्शन खिलाडियों द्वारा किया गया।

publive-image

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराडा ने कहा कि देश का हृदय प्रदेश मध्य प्रदेश अपने प्राकृतिक क्षेत्रों से लेकर इतिहास के कई महत्वपूर्ण हिस्सों को अपने में समाए हुए हैं। मध्‍य प्रदेश का जन्‍म देश को आजादी मिलने के बाद हुआ। धार्मिक रूप में प्रदेश इसलिए भी खास है कि 12 शिव ज्योर्तिलिंग में से 2 (ओंकारेश्वर एवं महाकालेश्वर) मध्‍य प्रदेश में हैं।

publive-image

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि प्रदेश प्रदेश गान से ही स्पष्ट होता है कि प्रदेश में स्थित भीमबेटका गुफाये पाषाण काल की है जिससे यह अनुमान लगाया जाता है कि मध्यप्रदेश 30 हजार ईसा पूर्व अस्तित्व में था। कार्मक्रम को जिला पंचायत हेमराजसिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एसपी जगदीश डावर, एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, नपा अध्यक्ष प्रेम जैन, पूर्व विधायक पुरूषोत्त्म चन्द्रवंशी,भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रदीप चन्द्रवंशी, सीएमओ राकेश चौहान, तहसीलदार सुनील जायसवाल, पार्षदगण एवं छात्र-छात्राएं सहित नागरिकगण उपस्थित थे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने नशामुक्ति को लेकर उपस्थितजनो को शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.हेमंत दुबे ने किया।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article