शाजापुर में गिरा मावठा, तापमान गिरा, मौसम में बदलाव से ठिठुरन बढ़ी

शाजापुर में गिरा मावठा, तापमान गिरा, मौसम में बदलाव से ठिठुरन बढ़ी

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में सुबह बूंदाबांदी और फिर हल्की व तेज बारिश हुई। लगभग 30 मिनट से अधिक मावठे का पानी गिरा। जिसके चलते ठंड बड गई और मौसम भी शुष्क हो गया वहीं बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

publive-image

शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में मौसम में बदलाव देखने को मिला। हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से तेज बारिश हुई। जिले में करीब 30 मिनट से भी अधिक देर तक मावठे की बारिश हुई।

publive-image

बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई। बारिश को लेकर कृषि मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्व में ही अंदेशा जताया था। क्षेत्र के रबी सीजन की फसल गेंहू, चना और अन्य फसलों की सिंचाई का समय है। मावठे के बारिश से ठंड बढ़ेगी। ठंड से रबी सीजन की फसलों को फायदा होगा।

publive-image

कृषि मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों से अपील कर कहा है कि खुले में रखे अनाज को भंडार गृह की सफाई कर मैलाथियान के 0.2 प्रतिशत से उपचारित कर अनाज को भंडारित करें। पशुओं को ठंड के बचाने के लिए फर्श पर सुखी घास बिछाए। पशुओं के शरीर को टाट या बोरी से लपेटे खिड़की जालियों को रात में पर्दे से ढक कर रखें।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article