लाखों की लूट मामले में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, किया खुलासा

लाखों की लूट मामले में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, किया खुलासा

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर कोतवाली पुलिस ने एसपी जगदीश डावर के मार्गदर्शन व एएसपी टीएस बघेल के निर्देशन में चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराध के अभियान के तहत ग्राम सतगांव सोसायटी मेनेजर के साथ हुई लूट मे सफलता हासिल की गई।

publive-image

कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा ने बताया कि विगत दिवस 20 अक्टूबर को सतगांव में स्थित सोसायटी के संस्था प्रबंधक फरियादी सजन सिंह पिता गोवर्धन सिंह सोनगरा निवासी विजय नगर ने अपने साथ दुपाडा रोड पर बैंक में पैसे जमा करने जाते समय सोसायटी के कलेक्शन के 3,27,600/- रुपये लुटने की घटना की रिपोर्ट की थी जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध क्र 517/22 धारा 392 भादवि की पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था और अपराधियों की धर पकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली व थाना लालघाटी व सायबर की टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घटनास्थल के आसपास के इलाके की तस्दीक की गई एवं संदेही व्यक्तियों से पुछताछ कर घटना के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की गई।

publive-image

कोतवाली थाना प्रभारी श्री शेषा ने बताया कि मामले में अनुसंधान में आए साक्ष्यों के आधार पर गठित टीम के द्वारा संदेही विधिविरुद्ध बालक से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने अन्य साथियों के साथ योजना बद्ध तरीके से सोसायटी के प्रबंधक के साथ मिलकर सतगांव रोड़ पर उक्त लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपियों के द्वारा 3,27,600/- रुपये की लूट की गई की पूछताछ के दौरान विधि विरुद्ध बालक ने उक्त लूट की रकम अपने साथियों के साथ आपस में बाटना बताया गया।

publive-image

उन्हाैने बताया कि घटना के बाद से ही अन्य आरोपी फरार चल रहे है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। लूट की घटना में अभी तक 57,000/- रुपये जप्त किए जा चुके है। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान एसपी जगदीश डाबर, एएसपी टी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा, निरी. राजेश सिन्हा, उनि इनीम टोप्पो, उनि नरेन्द्र कुशवाह, उनि अंकित मुकाती, उनि अंकित इटावदिया एवं साइबर सेल, सै. 87 श्याम बैरागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उक्त कार्यवाही में प्र. आर. 78 चन्द्र पाल जाट, आर. 49 कपिल नागर, आर.266 जसवंत जाटव का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article